24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepika Padukone की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर एनसीबी ने की छापेमारी, ड्रग्स हुई बरामद.. फिर किया समन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है जहां ड्रग्स बरामद की गई है। अब जांच एजेंसी ने करिश्मा को समन किया है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 27, 2020

NCB summoned Deepika Padukone manager Karishma Prakash after raid

NCB summoned Deepika Padukone manager Karishma Prakash after raid

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) को पिछले दिनों एनसीबी (NCB) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दौरान दोनों ने ही ड्रग्स (Drugs) के सेवन से इंकार किया था। लेकिन मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) करिश्मा के घर पर छापेमारी (Raid) की जहां उन्होंने भारी मात्रा में ड्रग मिली है। हालांकि इस दौरान करिश्मा अपने घर पर नहीं मिली हैं। एनसीबी ने दीपिका की मैनेजर को फिर से पूछताछ के लिए समन किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी को ये नहीं पता चल पाया है कि करिश्मा इस वक्त कहां पर हैं। इसीलिए उन्हें बुधवार को ही समन किया गया है।

Luviena Lodh का खुलासा: Sapna Pabbi ने फिल्म खामोशियां में इंटीमेट सीन्स के लिए भारी मात्रा में लिया था ड्रग, महेश भट्ट की थी सहमति

करिश्मा से दो बार पूछताछ कर चुकी है एनसीबी

बता दें कि दीपिका की मैनेजर करिश्मा का नाम ड्रग पैडलर ने बताया था। उन्हें एनसीबी दो बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। सबसे पहले ड्रग चैट को लेकर उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। वहीं दूसरी बार उन्हें दीपिका के सामने बिठाकर पूछा गया था जहां दोनों के जवाब एक से निकलकर आए थे। एनसीबी ने कहा था कि ये पहले से ही क्लास लेकर आई थीं इसीलिए दोनों के जवाब बिल्कुल एक से हैं। गौरतलब हो कि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को भी अभी तक क्लीन चिट नहीं दी है। ऐसे में उनकी मुश्किले फिर से बढ़ सकती हैं क्योंकि करिश्मा उनकी मैनेजर रही हैं।

दीपिका की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

याद हो कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से उनकी ड्रग चैट को लेकर सवाल किए गए थे। माल और हैश के बारे में पूछा गया था। जिसपर दीपिका ने घुमा फिराकर जवाब दिया था। एनसीबी के लगातार सवालों की बौछार के बाद दीपिका ने बताया था कि हमारे सर्कल में एक खास तरीके के सिगरेट पी जाती है जिसे डूब कहते हैं। इसमें कुछ नशा होता है। इसके अंदर कुछ भरा होता है। वो क्या होता है इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। अभी तक ड्रग मामले में नाम सामने आने वाली सभी एक्ट्रेसेस ने ड्रग्स का सेवन करने से इंकार किया है।