नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2020 12:35:05 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। ड्रग मामले में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर एनसीबी ( NCB ) का शिकांजा कस चुका है, लेकिन अब एनसीबी के शिकांजे में निर्देशक करण जौहर ( Karan Johar ) भी फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। काफी लंबे समय उनके घर में हुई पार्टी का वीडियो विवादों में बना हुआ था। वहीं अब उसी वीडियो के आधार पर एनसीबी ने करण को समन भेज दिया है। खबरों की मानें तो जल्द ही जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ करने के लिए बुला सकती हैं।