
60 की उम्र में इस मशहूर एक्ट्रेस ने पहनी शॉर्ट फ्रॉक, पूछा कैसी लग रही हूं, फैंस ने लगा दी कमेंट्स की झड़ी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (neena gupta) अपनी फिल्मों के चलते हमेशा सुर्ख़ियो में बनी रहती हैं। इसके अलवा वे सोशल मीडियो पर भी अपनी फोटोज़ की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। 60 साल की उ्रम में भी नीना ने खुद को बहुत मेंटेन कर रखा है। लेकिन इसके बावजूद भी वे यंग हीरोइन से जलती हैं । जी हां, ये बात खुद नीना ने एक इंटरव्यू में बताई है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता (neena guppta) ने खुद कुबूल किया है कि यंग हीरोइन से जलती। नीना ने कहना है कि, मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इतनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं मिल रही हैं। मुझे लगता है कि मुझे जिंदगी में नई राह मिली है। मैं काफी एनर्जेटिक और खुशहाल महसूस करती हूं। लेकिन दूसरी तरफ मैं ये सोचकर भी काफी दुखी होती हूं कि काश में यंग होती। अगर मैं यग होती तो मेरे पास भी कई सारे प्लैटफॉर्म होते काम करने के लिए। इसलिए में उन सभी यंग लड़कियों सें जलती हूं जो बेहतरीन काम कर रही हैं। इस समय कई प्लेटफॉर्म हैं इसलिए मुझे उन सभी यंग लड़कियों से जलन महसूस होती है, जो अच्छा काम कर रही हैं।
नीता ने बताया, बधाई हो फिल्म मेरे लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई है. इस फिल्म के बाद से मुझे कई फिल्मों के ऑफर्स आए। बधाई हो के बाद से मुझे काम मिलना शुरू हुआ। लेकिन अगर फिल्म नहीं चलती तो शायद मुझे काम भी नहीं मिलता।जब मैं काम के लिए कहीं जाती थी तो वो लोग मेरी इज्जत जरूर करते थे, लेकिन काम नहीं देते थे। लेकिन इस फिल्म के बाद सब कुछ बदल गया। अब इज्जत के साथ काम भी मिलने लगा है।
ता दें साल 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ में नीना नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने आयुष्मान की मां किरदार निभाया था। नीना की ये फिल्म ना सिर्फ पर्दे पर हिट रही थी, बल्कि फिल्म में उनके रोल को भी जमकर सराहा गया।
Published on:
31 Dec 2019 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
