
Neena gupta posted her bold pics
नई दिल्ली। छोटे पर्दे से लेकर बड़ा पर्दे तक राज करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने काफी लंबे समय तक फिल्मों सेदूर रहने के बाद फिल्म बधाई हो से वापसी की थी। जिसमें उन्होने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्मों में काम करने के साथ साथ नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर भी जमकर एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस का दिल जीत ही लेती हैं।
ऐसे में हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए पुरानी यादे ताजा की हैं। ये तस्वीरे लगभग करीब 37 साल पुरानी है। जिसमें एक्ट्रेस बिकनी लुक में नजर आ रही हैं।
नीना (Neena Gupta) के द्वारा शेयर की गई तस्वीर फिल्म उत्सव की हैं। जिसमें उनके साथ कन्नड़ ऱिल्म के अभिनेता शंकर नाग (Shankar Nag) भी नजर आ रहे हैं। जो अब इस दुनिया में नही रहे। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में भी लिखा हैं, ‘शंकर नाग के साथ खूबसूरत फिल्म ‘उत्सव’ से एक सीन। मिस यू सो मच शंकर बहुत जल्दी छोड़ गए तुम हमें’।
नीना गुप्ता (Neena Gupta) बिकनी लुक में काफी ग्लैमरस लग रही हैं नीना की यह तस्वीर उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है। (Neena Gupta) ने फोटो में बिकनी के साथ बालों में जूड़ा डाल रखा है।
नीना गुप्ता (Neena Gupta) भले ही 62 साल की उम्र पार कर चुकी है लेकिन अपनी स्टालिश अंदाज की तस्वीरों को शेयर करना कभी नही भूलती हैं। बता दें, शंकर नाग (Shankar Nag) कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता थे। इतना ही नहीं, वे फेमस धारावाहिक ‘मालगुड़ी डेज’ के निर्देशक भी थे।
Published on:
02 Jul 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
