नई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 09:59:12 am
Pratibha Tripathi
राजेश खन्ना ने अपनी मौत से पहले पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटियों से कहा था कि मेरी मौत के बाद मेरी विदाई किसी सुपरस्टार की तरह ही करना।
नई दिल्ली। 70 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना बॉलिवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार माने जाते थे जिनकी लगातार 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं थी। राजेश खन्ना अपनी हर फिल्मों में हसमुख चेहरे के साथ अलग-अलग अंदाज में नजर आते थे जो दर्शकों के दिलों पर उतर जाता था। एक दौर ऐसा भी था जब लोग राजेश खन्ना की एक झलक देखने को मर मिटते थे। यहां तक कि लड़किया उनके लिए अपने हाथों को काटकर खून से रंग लेती थीं।