scriptRajesh Khanna wants grand funeral after his death dimple revealed | मरने से पहले राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से जताई थी अंतिम इच्छा कहा था- सुपरस्टार की तरह करना विदा, राजा मौत के बाद भी राजा ही होता है | Patrika News

मरने से पहले राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से जताई थी अंतिम इच्छा कहा था- सुपरस्टार की तरह करना विदा, राजा मौत के बाद भी राजा ही होता है

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 09:59:12 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

राजेश खन्ना ने अपनी मौत से पहले पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटियों से कहा था कि मेरी मौत के बाद मेरी विदाई किसी सुपरस्टार की तरह ही करना।

Rajesh Khanna's last wish
Rajesh Khanna's last wish

नई दिल्ली। 70 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना बॉलिवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार माने जाते थे जिनकी लगातार 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं थी। राजेश खन्ना अपनी हर फिल्मों में हसमुख चेहरे के साथ अलग-अलग अंदाज में नजर आते थे जो दर्शकों के दिलों पर उतर जाता था। एक दौर ऐसा भी था जब लोग राजेश खन्ना की एक झलक देखने को मर मिटते थे। यहां तक कि लड़किया उनके लिए अपने हाथों को काटकर खून से रंग लेती थीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.