
सालों पहले नीना गुप्ता ने की थी ऐसी गलती, आज भी याद कर पछताती हैं एक्ट्रेस
फिल्म 'बधाई हो' ( badhaai ho ) से बॅालीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ( neena gupta ) ने शानदार कमबैक किया है। एक बार फिर बॅालीवुड में चर्चाएं बटोर रही नीना ने हाल ही अपनी निजी जिंदगी और रिश्ते को लेकर स्ट्रगल की कहानी बयां की। सभी जानते हैं कि नीना ने बिना शादी के बेटी मसाबा को जन्म देने और उसे पालने को लेकर अपने संघर्षों के बारे में बात की है।
नीना ने कहा, 'अगर मुझे अपनी जिंदगी में हुई एक गलती सुधारने का मौका मिलता तो मैं कभी बिना शादी के मां नहीं बनना चाहती।
हर बच्चे को माता-पिता दोनों की जरूरत होती है। नीना ने आगे कहा कि मैं हमेशा ईमानदारी से मसाबा के साथ सबकुछ शेयर करती रही इसलिए हमारे रिश्ते पर इसका असर नहीं पड़ा। लेकिन उसने भी बहुत संघर्ष किया है।
गौरतलब है कि नीना और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया।विवियन के साथ ही उन्होंने बेटी मसाबा को जन्म दिया। हालांकि नीना और विवियन की कभी शादी नहीं हुई।
Published on:
16 Jan 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
