
neena gupta
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक नीना गुप्ता ने हर किरदार को पैशन के साथ निभाया है। नीना से आज युवा एक्ट्रेसेस बहुत कुछ सीख सकती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो उनके प्रोस्थैटिक सेशन की है। इस तस्वीर में उनके पूरे चेहरे पर गाढ़ा ग्रीन लिक्विड पुता नजर आ रहा है। तस्वीर में एक्ट्रेस कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं और यह ग्रीन लिक्विड उनके चेहरे से कंधे तक लगा हुआ है। इस तस्वीर के कैप्शन में नीना ने लिखा, 'एक अभिनेत्री तैयार होती हुई।'
View this post on InstagramYes, that’s me! Ab toh vishwas hogaya na?
A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on
सोशल मीडिया पर नीना की तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। 'बधाई' हो में नीना के कोस्टार रहे गजराज राव ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, नीना गुप्ता जी काम के प्रति आप का समर्पण कमाल और प्रेरणादायक है, चीयर्स। इस तस्वीर को देखकर कई लोगों को यकीन नहीं हुआ कि यह नीना गुप्ता हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर डालीं। जिसके कैप्शन में नीना ने लिखा, हां यह मैं ही हूं। अब तो यकीन आया।
Published on:
05 Oct 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
