8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neetu Kapoor से लेकर Kareena Kapoor Khan तक राज कपूर की फॅमिली के ये सदस्य इतनी संपत्ति के हैं मालिक

बाॅलीवुड के कपूर खानदान के सदस्य जो की सालों से कर रहें हैं बाॅलीवुड पर राज। जिनकी संपति के बारें में जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान। चलिए जानते हैं कपूर खानदार के उन सदस्य के बारें में जिनका फिल्मी करियर काफी सफल रहा हैं….

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 09, 2022

Neetu and Kareena Kapoor members of Raj Kapoor family so much wealth

Neetu and Kareena Kapoor members of Raj Kapoor family so much wealth

बाॅलीवुड के कई बड़े स्टार हैं जो बाॅलीवुड से ताल्लुक रखते हैं। कपूर खानदार के कई ऐसे सदस्य हैं जिनका करियर बाॅलीवुड में काफी शानदार रह हैं। वहीं कपूर खानदान में शामिल होना यानी कि एक रईस खानदान में शामिल होना माना जाता है। चलिए जानते हैं कपूर खानदार के उन सदस्यों के बारें में जिनका बाॅलीवुड का करियर रहा काफी शानदार और साथ ही करोड़ो के हैं मालिक….

करीना कपूर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करीना कपूर का आता हैं। करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं। बाॅलीवुड में सबसे अधीक कमाई करने वाली अभिनेत्री के लिस्ट में करीना कपूर का नाम आता हैं। बता दें उनकी खुद की कुल संपत्ति तकरीबन 413 करोड़ रुपयों से भी अधिक हैं। वहीं उनके सालाना कमाई के बारे में जानकर आप चौक जायेंगे। बता दें करीना की सालाना कमाई लगभग 15 करोड़ रुपयों से अधिक की कमाई करती हैं।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर की बात करें तो वह 90 की दशक की अभिनेत्री हैं। करिश्मा कपूर ने बाॅलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। वह करीना कपूर की बड़ी बहन है।करिश्मा कपूर की कुल संपत्ति की बात करें तो वह आज तकरीबन 12 मिलियन अमेरिकन डॉलर की मालकिन है। जो भारतीय में लगभग 19 करोड़ के बराबर है। फिलहाल करिश्मा ने पूरी तरह से फिल्मों से दूरी बना ली हैं।

रणबीर कपूर

इस लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम शामिल हैं। रवि कपूर ऋषि कपूर के बेटे हैं जो जमाने में अभिनेता रहे हैं फिल्मों की बात करें उन्होंने करीब 322 करोड़ की संपत्ति अपनी फिल्मों से कमाई है। इनकी सालाना कमाई की बात करें तो अभिनेता करीब एक साल में 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर लेते हैं।

रणधीर कपूर

रणधीर कपूर बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे हैं। उन्हें किसी तरह की पहचान की आवश्यकता नहीं हैं। वह 70 और 80 के दशक के कमाल के अभिनेता रहे हैं। बता दे साल 2020 तक उनकी कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर के करीब है भारतीय रुपए में यह करीब दो 248 करोड रुपए के बराबर है।

यह भी पढ़ें- 'शोले' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं जया बच्चन, 'महानायक' के पिता हरिवंश बच्‍चन ने जया संग शादी के ल‍िए रखी थी ये शर्त