करीना कपूर इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करीना कपूर का आता हैं। करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं। बाॅलीवुड में सबसे अधीक कमाई करने वाली अभिनेत्री के लिस्ट में करीना कपूर का नाम आता हैं। बता दें उनकी खुद की कुल संपत्ति तकरीबन 413 करोड़ रुपयों से भी अधिक हैं। वहीं उनके सालाना कमाई के बारे में जानकर आप चौक जायेंगे। बता दें करीना की सालाना कमाई लगभग 15 करोड़ रुपयों से अधिक की कमाई करती हैं।
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर की बात करें तो वह 90 की दशक की अभिनेत्री हैं। करिश्मा कपूर ने बाॅलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। वह करीना कपूर की बड़ी बहन है।करिश्मा कपूर की कुल संपत्ति की बात करें तो वह आज तकरीबन 12 मिलियन अमेरिकन डॉलर की मालकिन है। जो भारतीय में लगभग 19 करोड़ के बराबर है। फिलहाल करिश्मा ने पूरी तरह से फिल्मों से दूरी बना ली हैं।
रणबीर कपूर
इस लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम शामिल हैं। रवि कपूर ऋषि कपूर के बेटे हैं जो जमाने में अभिनेता रहे हैं फिल्मों की बात करें उन्होंने करीब 322 करोड़ की संपत्ति अपनी फिल्मों से कमाई है। इनकी सालाना कमाई की बात करें तो अभिनेता करीब एक साल में 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर लेते हैं।
