18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता की चौकी में भजन गाते हुए Neetu Kapoor ने शेयर किया रणबीर का वीडियो, फैंस हुए काफी इम्प्रेस

शारदीय नवरात्रि के मौके पर अभिनेत्री Neetu Kapoor ने शेयर किया वीडियो वीडियो में Ranbir Kapoor देवी मां की आराधना में लीन नज़र आए फिल्म Rockstar का है यह दृश्य फैंस को पसंद आया अभिनेता का यह अंदाज

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 18, 2020

Neetu Kapoor Shared Ranbir Video While He Singing Bhajan

Neetu Kapoor Shared Ranbir Video While He Singing Bhajan

नई दिल्ली। बीते शनिवार से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। देशभर में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर सभी को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही सभी ने खूबसूरत अंदाज में मां दुर्गा और उनके स्वरूपों की आराधना की। इस खास मौके पर गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकारा नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक बेटे रणबीर कपूर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कपूर गिटार बजाते हुए देवी मां की आराधना में लीन दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rishi Kapoor ने पार्टी में की थी Salman के खास इंसान की बेइज्जती, गुस्सा देख Neetu Kapoor ने मांगी थी माफी

View this post on Instagram

Jai mata di 🙏🌸

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

नवरात्रि के खास मौके पर नीतू कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेटे रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' के एक सीन का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह माता की चौकी में गिटार बजाते हुए माता के भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है 'जय माती दी'। वैसे तो फिल्म में भी दर्शकों को रणबीर का यह अदांज काफी पसंद आया था,लेकिन सालों बाद नीतू कपूर की इस वीडियो ने रणबीर के फैंस को यह मूमेंट फिर से याद दिलाया दिया है। जिसे देख लोग काफी खुश हो रहे हैं और 'जय माता दी' लिखकर वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बेटे के गाने 'घाघरा' पर नीतू कपूर ने लगाए जोरदार ठुमके, फैंस ने कहा-'रणबीर-आलिया के संगीत की हो रही है रिहर्सल'

बता दें कुछ समय पहले नीतू कपूर ने एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें वह रणबीर के ही गाने 'घाघरा' पर डांस सीखती हुई दिखाई दे थीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह रणबीर और आलिया भट्ट की शादी के संगीत की तैयारियां कर रही हैं। खैर, अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया संग नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में सदी के महानायक अमितभा बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशक रणबीर के बेस्ट फ्रेंड आर्यन मुखर्जी ही हैं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग