12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neeyat and 72 Hoorain 1st Day Collection: ऑडियंस को नहीं लुभा सकीं ’72 हूरें’, पहले दिन की कमाई में विद्या बालन की ‘नीयत’ पड़ी भारी

Neeyat and 72 Hoorain 1st Day Collection: नीयत से लंबे समय बाद विद्या बालन ने वापसी की है तो 72 हूरें अपनी कहानी को लेकर विवादों में है।

less than 1 minute read
Google source verification
box office Neeyat

विद्या की फिल्म पहले दिन कमाई में आगे रही है।

Neeyat and 72 Hoorain 1st Day Collection: इस शुक्रवार यानी 7 जुलाई को 2 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। इसमें एक विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली 'नीयत' है, जो एक मर्डर मिस्ट्री है। इस फिल्म से विद्या लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटी हैं। दूसरी फिल्म '72 हूरें' है। 72 हूरें रिलीज से पहले से ही अपनी कहानी के लिए विवादों में हैं। ऐसे में दोनों ही फिल्मों की कमाई पर निगाहें लगी हुई हैं।

पहले दिन 72 हूरे हुई धड़ाम, नीयत ने छुआ एक करोड़ का आंकड़ा
रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को दोनों ही फिल्मों को कोई बड़ी ऑपनिंग नहीं मिली है। हालांकि दोनों फिल्मों में 72 हूरें पर नीयत भारी रही है। नीयत पहले दिन 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। अनु मेनन के निर्देशन में बनी और विद्या बालन, राम कपूर, प्राजक्ता कोली, राहुल बोस जैसे कलाकारों से सजी 'नीयत' को मिले जुले रिव्यू मिले हैं। इस मर्डर मिस्ट्री ने 1.02 करोड़ का कलेक्शन किया है।

पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर के लीड रोल वाली '72 हूरें' पहले दिन 35 से 36 लाख का ही कारोबार ही कर पाई है। फिल्म से निर्माताओं को जैसी उम्मीदें थीं, इस लिहाज से '72 हूरें' का फर्स्ट डे कलेक्शन निराशाजनक है। फिल्म को क्रिटिक से भी अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर राइटर-प्रोड्यूसर का खुलासा- 17 साल की उम्र में गे युवक से कर बैठी थी प्यार, शादी के बाद पति की इस हरकत से खुला था राज