
बेटी को टॅायलेट में जाकर ब्रेस्ट फीड कराने से परेशान हुई नेहा धूपिया, शुरू की नई पहल...
बॅालीवुड स्टार नेहा धूपिया ( neha dhupia ) काफी वक्त से ब्रेस्टफीडिंग को लेकर चर्चा में आई थीं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक ऐसे वाकये का खुलासा किया है जिसमें उन्होंने टॉयलेट में बैठकर अपनी बेटी को ब्रेस्टफीड करने का जिक्र किया। हाल ही में उन्होंने #freedomtofeed कैंपेन की शुरुआत की है।
एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया, 'मैंने एयरप्लेन के टॉयलेट, पेड़ के पीछे, कार के अंदर, क्लोजअप के लिए चेहरे के सामने कैमरा के साथ अपनी बेटी मेहर को ब्रेस्टफीड कराया है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपने बच्चों को ब्रेस्टफीड कराने के लिए बेहतर जगह चाहिए। मैं क्यों अपने बच्चे को टॉयलेट के अंदर खाना दूं।'
View this post on InstagramA post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on
नेहा ने आगे कहा, 'ब्रेस्टफीडिंग बच्चों को हेल्दी रखने का सबसे सेहतमंद जरिया है लेकिन लोगों को किसी के लिए जजमेंटल नहीं होना क्योंकि हर महिला या कहें मां के लिए परिस्थितियां अलग-अलग हो सकती है।'
#freedomtofeed कैंपेन के जरिए वे पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को, बच्चों को खिलाने-पिलाने के सही तरीकों के प्रति जागरुक कर रही हैं। उनके इस कैंपेन को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
Published on:
07 Oct 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
