
neha dhupia reveal why she was silent on pregnency for 6 months
बॅालीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इस वक्त प्रेग्नेंट हैं। इन दिनों वह अपने क्यूट बेबी बंप के साथ काफी लाइमलाइट में आई हुई हैं। एक्ट्रेस ने सोनम कपूर की शादी के तुरंत बाद 10 मई को गुपचुप तरीके से एक्टर अंगद बेदी से शादी की। साथ ही प्रेग्नेंसी की खबर को भी नेहा ने काफी वक्त तक छुपाकर रखा। पर हाल में एक इवेंट के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
दरअसल हाल में नेहा और अंगद एक फैशन शो का हिस्सा बने। उस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बातचीत की। नेहा ने बताया वो इस दौर को खूब एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'सभी लोग मेरा बहुत ख्याल रख रहे हैं, सब मुझसे कह रहे हैं कि तुम अपना ध्यान रखो, घर पर रहो, आराम करो। लेकिन मैं काम करके खुश हूँ। मुझे इस सब में मजा आ रहा है। नेहा ने कहा कि अंगद को भी इस बात से कोई परेशानी नहीं है। वो भी उनके काम को लेकर पूरी तरह सहज हैं। दोनों ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के साथ बिजी हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि कब वो मम्मी-पापा बनेंगे।'
अब नेहा ने इस ख़बर को छुपाने की वजह बतायी है. हम सब जानते हैं कि वो अपनी प्रेगनेंसी में भी लगातार काम कर रही हैं और उन्होंने अभी तक ब्रेक नहीं लिया है. कुछ दिनों पहले वो पति अंगद बेदी के साथ एक फैशन शो में भी शिरकत कर चुकी हैं.
नेहा का कहना है कि उन्होंने ये खबर इसलिए छुपाई क्यूंकि उन्हें डर था कि इस खबर के बाहर आने के बाद लोग उन्हें काम ऑफर करना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा, 'ये तो अच्छा हुआ कि छठे महीने तक मेरा बेबी बंप पता नहीं चला क्यूंकि आप जिस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं वहां अपीयरेंस मायने रखती है। लोग कयास लगाने लगते हैं कि अब इससे काम नहीं होगा। मैं खुशकिस्मत हूँ कि अब तक मेरा एनर्जी लेवल बरकरार है।'
उनका कहना है कि, 'मैं उन औरतों की इज्जत करती हूँ जो इस वक़्त छुट्टी लेकर आराम करती हैं। लेकिन मुझे ये मंज़ूर नहीं है। मैं बाकी के काम कर सकती हूँ और ये उन सभी कामों के बीच एक छोटा सा हिस्सा है।'
गौरतलब है कि नेहा ने अगस्त में अचानक एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ये खुशखबरी दी कि वो माँ बनने वाली हैं। जिसके बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हुआ।
Published on:
22 Sept 2018 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
