
Neha Kakkar and Rohanpreet Singh haldi ceremony photos
नई दिल्ली | फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) शनिवार को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में अभी शादी की सभी रस्में चल रही हैं। हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की हल्दी सेरेमनी (Haldi ceremony) भी हो गई। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। नेहा और रोहनप्रीत ने अपने हल्दी के फंक्शन पर एक छोटा सा फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज आते ही वायरल हो गई हैं। पीली साड़ी में नेहा बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। नेहा ने खुद सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं। खास बात ये है कि नेहा अपने सभी पोस्ट में नेहू द व्याह हैशटैग लगाना नहीं भूलती।
हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत के साथ तस्वीरें (Neha Rohanpreet viral photos) शेयर की हैं। हल्दी सेरेमनी के मौके पर दोनों ने पीले कपड़े पहने हुए हैं। पीली साड़ी के साथ नेहा ने बालों को मैसी बन के रूप में बनाया है। वहीं फ्लावर जूलरी उनपर बहुत ही ज्यादा जच रही है। नेहा का मेकअप भी लाइट रखा गया है। इस दौरान नेहा के पैर में पायल भी नजर आई। वहीं रोहनप्रीत ने भी पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ है। दोनों ने कई तस्वीरों में खूब सारे रोमांटिक पोज दिए हैं। एक तस्वीर में रोहनप्रीत, नेहा के माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
शादी के बाद 26 को होगा रिसेप्शन
बता दें कि इससे पहले नेहा की मेहंदी लगवाते हुए तस्वीर सामने आई थी। शादी के बाद नेहा का रिसेप्शन 26 अक्टूबर को पंजाब में होगा। पंजाब के मोहाली में ‘द अमलतास’ में नेहा और रोहनप्रीत के रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। जाहिर है कि कोरोनावायरस के चलते नेहा ने फिल्म इंडस्ट्री से अपने किसी दोस्त को न्यौता नहीं दिया है। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल होंगे। हालांकि उनकी शादी में जाने वालों की कोई ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है।
Published on:
23 Oct 2020 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
