29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहा कक्कड़ का ‘घर पर लूडो खेलुंगी और दिल भी दे दूंगी’ पर डांस का वीडियो वायरल

टोनी कक्‍कड़ का यह नया गाना सितंबर के आखिरी हफ्ते में ही रिलीज हुआ है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 05, 2018

neha kakkar

neha kakkar

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने अपने कॅरियर में कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं और उनका अलग अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता रहा है। ऐसे में ही उनका कुछ नए अंदाज में एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस गाने पर वह डांस कर रही हैं। वो गाना उनके भाई टोनी कक्कड़ का है। नेहा इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 10वें सीजन में जज बनी हुई हैं। उनके डांस के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।







टोनी कक्कड़ का है गाना

नेहा को सभी ने अभी तक अलग-अलग अंदाज में गाते हुए देखा है। लेकिन उन्होंने इस बार नए अंदाज में पहली बार डांस किया है। उनके साथ गाने में एक डांसर भी नजर आ रहा है लेकिन उस पर नेहा के अलावा नजर ही नहीं जा रही है। दरअसल, नेहा के छोटे भाई टोनी कक्कड़ का हाल ही में एक गाना 'लूडो' रिलीज हुआ है। नेहा इस वीडियो में इसी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। यह गाना डांसर मेल्विन लुईस ने कॉरियोग्राफ किया है और नेहा इस पर काफी अच्‍छा डांस भी करती नजर आ रही हैं। इस डांस की फैंस खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

यह भी पढे़ः कृष्णा राज कपूर की प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये बॅालीवुड स्टार्स, देखें फोटोज

यह भी पढ़ेः भारतीय सिनेमा की ये 3 बड़ी फिल्में आस्ट्रेलियन अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमीनेट, एक में रणबीर हैं लीड स्टार







पहली बार किया डांस

नेहा ने पहली बार डांस परफॉर्म किया है। इस वीडियो के आखिर में वह यह भी कहते हुए नजर आ रही हैं कि उन्‍होंने पहली बार ऐसा डांस किया है और ये वह सिर्फ मेल्विन की वजह से कर पाई हैं। बता दें कि टोनी कक्‍कड़ का यह नया गाना सितंबर के आखिरी हफ्ते में ही रिलीज हुआ है।

यह भी पढ़ेः Proper Patola song : परिणीति बनी अर्जुन कपूर की पटोला, खूब चल रहा दोनों का स्वैग

यह भी पढ़ेः SPIDER-MAN:INTO THE SPIDER-VERSE' का नया ट्रेलर, दिखा एनिमेटिड स्पाइडर मैन का जाबाज अंदाज