
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
Neha Kakkar Rohanpreet Singh: नेहा कक्कड़ और उनके हसबैंड रोहनप्रीत सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। दोनों की तलाक की खबरें सामने आ रही है। कुछ दिनों पहले नेहा के प्रेग्नेंट होने की अफवाह भी उड़ी थी। हालांकि, अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोहनप्रीत सिंह ने इन खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने रिश्ते का सच खुलकर बताया है। आइए जानते हैं।
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं। हालांकि, कपल के ऊपर शादी के शुरुआत में आरोप लगा था कि दोनों अपने रिश्ते का झूठा दिखावा करते हैं। इसे लेकर रोहनप्रीत ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में यह कहा कि अगर वो अपने रिश्ते का दिखावा करते तो इतने लंबे समय तक नहीं टिक पाते। उन्होंने आगे कहा, "एक प्लेट में दो चीजें मिलेंगी, एक नेगेटिविटी और एक पॉजिटिविटी। आपको चुनना है कि क्या लेना है। पॉजिटिव उठाओगे तो सब ठीक लगेगा।"
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं। इसे लेकर सिंगर रोहनप्रीत ने कहा कि ऐसी अफवाहें फैलाने से लोगों को ज्यादा व्यूज मिलते हैं। उन्होंने कहा, "आजकल ये व्यूज मैटर करता है। ट्रोल्स को लगता है कि ये सब करके व्यूज मिलेंगे। मुझे लगता है कि ऐसा नेगेटिव लिखते है लोगों के बारे में तो उन्हें लगता है कि मजा आ गया। शायद उनको ये सब चीजें करके खुशी मिल रही है। उनको पता ही नहीं है कि खुशी क्या है। जिसके बारे में लिख रहे हैं, उनको फर्क नहीं पड़ना चाहिए।"
यह भी पढ़ें: Malaika Arora के पिता की मौत के 1 दिन बाद Tamannaah Bhatia के बॉयफ्रेंड का फूटा गुस्सा, कही ये बात
नेहा और रोहनप्रीत ने शादी के बाद 2020 में 'ख्याल रख्या कर' नाम के एक सॉन्ग में एक्टिंग की थी। उस सॉन्ग से नेहा की बेबी बंप वाली फोटो वायरल हुई थी। हालांकि, यह फोटो म्यूजिक वीडियो से जुड़ी थी, लेकिन उसके बाद से ही नेहा की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा मिल गई। इंटरव्यू में रोहनप्रीत ने इस मामले को लेकर कहा, "हम नेहू द व्याह के सेट पर मिले थे। लोगों को लगा कि यह हमारा प्री-वेडिंग शूट है, लेकिन ऐसा नहीं था। ठीक है, लाइफ है मस्ती होनी चाहिए कुछ न कुछ। वो तो एक वीडियो कंसेप्ट था, फिर उसके बाद लोगों को ऐसे ही लगने लग गया। अभी पता नहीं 3-4 साल से चल रहा है कि ये सब की प्रेग्नेंट है। नहीं है तो नहीं है। अब लोगों को लिखकर थोड़ी ना देंगे।"
रोहनप्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने नए सॉन्ग 'काला माल' के प्रमोशन में जुटे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में रोहनप्रीत के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल हैं।
Updated on:
13 Sept 2024 04:45 pm
Published on:
13 Sept 2024 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
