
neha kakkar reply against troll amid maine payal hai chhankai song controversy with falguni pathak
1999 में रिलीज हुए ऑरिजिनल गाने को फाल्गुनी पाठक ने आवाज दी थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। इस गाने को लेकर नेहा ककक्ड़ फाल्गुनी पाठक के फैंस के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर सिंगर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स नेहा कक्कड़ पर आइकॉनिक सॉन्ग को बर्बाद करने के आरोप लगा रहे हैं वहीं फाल्गुनी पाठक ने भी इसे लेकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा, मैं अपने उन सभी फैंस को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे ऑरिजिनल गाने को अब तक पसंद किया है। उस गाने में सिंप्लिसिटी थी। मैंने अभी तक नेहा कक्कड़ के गाने ओ सजना का वीडियो नहीं देखा है।
उन्होंने आगे कहा कि उस जमाने में बनने वाले गानों, वीडियो, लिरिक्स और म्यूजिक में सिंप्लिसिटी हुआ करती थी, जैसे मैंने पायल है छनकाई गाने में। ये बात बहुत जरूरी है। शायद यही वो चीज है जिसे लोग मिस कर रहे हैं। आज कल गाने रीमिक्स बन रहे हैं, इनमें से कुछ बहुत अच्छे हैं, लेकिन गाना बनाते समय लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए। शायद इसीलिए लोग इन गानों को पसंद नहीं कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर फाल्गुनी लगातार यूजर्स द्वारा किए गए ट्रोल कमेन्ट्स और मीम्स को शेयर कर रही हैं। अब इस पर नेहा कक्कड़ का रिएक्शन सामने आया है।
यह भी पढ़ें- लाल चटक साड़ी पहन श्वेता तिवारी ने भरी मांग
सोशल मीडिया पर नेहा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि, वह अपने टैलेंट, हार्ड वर्क और पैशन के दम पर ही आज बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर इस पोस्ट में यहा भी कहा कि, वह बच्चों से लेकर 80-90 साल के बुजुर्गों तक की फेवरेट सिंगर हैं।
उन्होंने लिखा कि मैं आज कैसा महसूस कर रही हूं- "मैं आज जो भी हूं वो बहुत कम लोगों को हासिल होता है। वो भी इतनी कम उम्र में। इस तरह का फेम, अनगिनत हिट गाने, सुपरहिट टीवी शोज, वर्ल्ड टूर, बच्चों से लेकर 80-90 साल की उम्र तक के फैंस और क्या नहीं है! आपको पता है ये सब मैंने कैसे हासिल किया है अपने टैलेंट, पैशन, कड़ी मेहनत और पॉजिटिविटी के दम पर। इसलिए आज जो भी मेरे पास है उसके लिए मैं अपने भगवान को धन्यवाद करना चाहती हूं। धन्यवाद मैं इस दुनिया की सबसे भाग्यशाली इंसान हूं। आप सभी को खुशहाल जिंदगी की शुभकामनाएं।"
नेहा कक्कड़ के गाने 'ओ सजना' को अवतार और मेलॉडी के साथ पेश किया गया है। गाने में नेहा ककक्ड़ गजब डांस कर रही हैं. म्यूजिक वीडियो में टीवी स्टार प्रियांक शर्मा भी हैं। ये पहली बार नहीं है जब नेहा ने किसी गाने को रिक्रिएट किया हो। इससे पहले वो, दिलबर, तू चीज बड़ी है मस्त, साकी साकी, आशिक बनाया आपने, माही वे, तू कितनी अच्छी है, शहर की लड़की, गुर नाल इश्क मीठा जैसे दर्जनों गाने गा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' की हालत देख 'विक्रम वेधा' का प्रोमोशन करने लगे रणबीर कपूर
Published on:
24 Sept 2022 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
