
नई दिल्ली। सिंगर नेहा कक्कड़ टीवी पर आने वाले शो इंडियन आइडल के खत्म होने के बाद अब अपने फुरसत के समय को एन्जॉय कर रही है। शो में हो रहे ड्रामें के बाद वो वेकेशन पर निकल गई हैं।
छुट्टियों का आनंद उठाते समय की तस्वीरों को उन्होनें अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों में नेहा ब्लू कुर्ते पायजामा पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने थैरेपी सेशन भी लिया।
View this post on Instagram#GoaBeach Out Tomorrow! 🏖❤️ . 10th Feb 😇 @tonykakkar 🙌🏼
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on
नेहा अपनी इन छुट्टियों का आंन्नद अकेले उठा रही है या फिर उनसे साथ कोई और भी है इसका खुलासा नही हो पाया है। खैर, जो भी नेहा वेकेशन को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं।
बता दें कि इंडियन आइडल शो के दौरान वो अपनी शादी को लेकर काफी चर्चे में थी। हालाकि यह शादी असली नही थी। शो में दोनों की शादी को लेकर काफी ड्रामा क्रिएट किया गया था। यहां तक की दोनों के परिवार भी इस शादी की बात करने शो में पहुचें थे। जिससे इस शो नें काफी टीआरपी बटोरी थी। अब नेहा का नया गाना18 मार्च को लॉन्च होगा। इस गाने में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना हैं।
Updated on:
05 Mar 2020 04:22 pm
Published on:
05 Mar 2020 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
