
Rana Daggubati
अभिनेता राणा दग्गुबती वैसे तो स्वाभाविक तौर पर काफी बहुत विनम्र हैं। लेकिन जब उन्हें यूजर्स सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) से जोड़कर ट्रोल करते हैं तो वे काफी आक्रोशित जाते हैं। राणा, सुरेश प्रोडक्शन के मालिक और तेलुगू प्रोड्यूसर दग्गुबती सुरेश बाबू के बेटे हैं। वहीं उनके दादाजी डी. रामानायडू हैं, जो कि टॉलीवुड का लोकप्रिय नाम है। उनके चाचा तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश हैं और वहीं उनके चचेरे भाई नए दौर के तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य हैं।
लोगों की धारणा है कि राणा को इंडस्ट्री सफलता उनके पिता, दादा की वजह से मिली है। हाल ही एक सोशल मीडिया यूजर ने राणा के एक इंटरव्यू की एक तस्वीर साझा की, जिसका शीर्षक था, 'मैं 10वीं कक्षा में असफल हुआ था, लेकिन उसने मुझे मेरे सपनों को पूरा करने से कभी हतोत्साहित नहीं किया।' कैप्शन में लिखा,'क्योंकि मेरे परिवार का एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस और एक बड़ा स्टूडियो है।'
इस पर राणा ने प्रतिक्रिया दी, 'अपने सपनों का अनुसरण तब भी करें, जब दुनिया कहे कि आप असफल हो!!' वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो राणा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में नजर आएंगे।
Published on:
11 Feb 2020 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
