14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2021: अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ मनाया न्यू ईयर का जश्न, पार्टी में हार्दिक पांड्या भी दिखे

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी में हार्दिक पांड्या अपनी वाइफ के साथ हुए शामिल

2 min read
Google source verification
Anushka Sharma New Year Celebration

Anushka Sharma New Year Celebration

नई दिल्ली: नए साल 2021 का आगमन हो चुका है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फैंस को शुभकामनाएं दीं। साथ ही परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाया। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी नए साल के मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया। उनकी इस पार्टी में विराट के करीबी दोस्त व क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच भी शामिल हुई थीं।

तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

इस पार्टी की तस्वीरें विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। पहली फोटो में विराट-अनुष्का के साथ हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी समेत दो और कपल नजर आ रहे हैं। सभी डिनर टेबल पर बैठे हुए कैमरे की तरफ पोज़ दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में विराट और अनुष्का रोमांटिक अंदाज में पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं।

Akshay Kumar ने खास अंदाज में किया नए साल का स्वागत, गायत्री मंत्र के साथ वीडियो किया शेयर

दोस्तों के साथ पॉजिटिव टाइम बिताया

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा, 'जिन दोस्तों का टेस्ट निगेटिव आया था उनके साथ पॉजिटिव टाइम बिताया! सुरक्षित माहौल में घर पर दोस्तों के साथ रहने से बेहतर कुछ भी नहीं है। यह साल ढेर सारी खुशियां, उम्मीदें और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए। सुरक्षित रहें। #HappyNewYear2021.' विराट के इस पोस्ट पर फैंस भी उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Suhana Khan की 2020 की आखिरी फोटोज, फैंस और फ्रेड्स ने लगा दी कमेंट्स की झड़ी

नए सदस्य का होगा आगमन

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही उनके घर में नन्हे मेहमान के आने का समय भी नजदीक आ गया है। पिछले साल 27 अगस्त को विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी कि जनवरी 2021 में उनकी जिंदगी में एक नन्हे सदस्य की एंट्री होने वाली है। ऐसे में फैंस को बेसब्री से दोनों के बच्चे का इंतजार है।