15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब परवीन बॉबी को बे‍ड़ियों में जकड़कर पागलखाने ले गई थी न्यूयॉर्क पुलिस, जानें उस दिन की पूरी कहानी

परवीन बॉबी बॉलीवुड की एक समय सबसे खूबसूरत और बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक थीं। लेकिन कभी बुलंदियों पर छाई इस एक्ट्रेस को बेड़ियों में जकड़कर पागलखाने ले जाया गया था।

2 min read
Google source verification
parveen_babi_1.jpg

Parveen Babi

नई दिल्ली: परवीन बॉबी (Parveen Babi) बॉलीवुड की एक समय सबसे खूबसूरत और बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक थीं। परवीन बॉबी ही सबसे पहले टाइम मैगजीन (time magazine) पर आने वाली पहली एक्ट्रेस थीं। लेकिन कभी बुलंदियों पर छाई इस एक्ट्रेस को बेड़ियों में जकड़कर पागलखाने ले जाया गया था। जिसका असर उनके दिमाग पर अंतिम समय तक रहा था। आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ था और कहां पर हुआ था।

बॉलीवुड के ट्रेंड को तोड़ दिया था

परवीन बॉबी के बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में एक्ट्रेसेस ज्यादातर सीधी-सादी अबला नारी जैसी ही भूमिकाएं किया करती थीं, लेकिन फिल्म ‘दीवार’ से परवीन ने एक नए ही अंदाज में खुद को पेश किया था। जिसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के ट्रेंड को तोड़ दिया था।

बोल्ड लड़की के तौर पर नजर आई

फिल्म दीवार में परवीन बहुत बोल्ड लड़की के तौर पर नजर आई थीं। वो लड़की जो सिगरेट-शराब पीने वाली और और लिव-इन-रिलेशन बनाने से परहेज नहीं करती थी। आपको बता दें कि अपनी रियल जिंदगी में भी परवीन ऐसी ही बोल्ड और बिंदास थीं, लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी ने ऐसा टर्न लिया। जिसने सब खराब कर दिया। दरअसल परवीन मानसिक बीमारी की चपेट में आ गई थीं।

आध्यात्म की तलाश में ओशो के पास

इसके बाद साल 1983 में आध्यात्म की तलाश में वो अपने दोस्तों के साथ अमेरिका ओशो के आश्रम पहुंच गई थीं। ये वही समय था जब उनकी बीमारी की शुरुआत हो रही थी और उस वक्त उनका करियर ऊंचाइयों पर था। इस दौरान उन्होंने कई देशों की यात्रा की।

न्यूयॉर्क के एक एयरपोर्ट पर परवीन के साथ

1984 में न्यूयॉर्क के एक एयरपोर्ट पर परवीन के साथ कुछ इतना भयानक हुआ कि वो उसे मरते दम तक नहीं भूल पाईँ थीं। ये घटना उनके अंदर के डर और बीमारी को बढ़ाने की वजह बन गया। दरअसल न्यूयॉर्क के जेफके एयरपोर्ट से पुलिस ने परवीन के बरताव में कुछ अजीब चीजें देखीं थी। इसके बाद उन्हें रूटीन चेकअप के लिए कहा गया, लेकिन परवीन ने मना कर दिया।

पुलिस उन्हें बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई

इसके बाद न्यूयार्क पुलिस उन्हें बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई। कई दिनों तक मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ एक अस्पताल में रखा गया था। इसके बाद परवीन बॉबी अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ इंडिया में जान से मारने का केस भी किया था। इसके अलावा वो अपने अंतिम समय तक अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) से नफरत करती थीं और डरती भी थीं।

यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना को सबक सिखाने के लिए डायरेक्टर ने कर दी थी एक बच्चे की पिटाई