
Bollywood-Hollywood में अपना जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) के पति निक शादी के बाद से ही यहां लगातार सुर्खियों में हैं। विदेशी मूल के निक का कूल अंदाज हर किसी को पसंद है। हाल ही में निक जोनास ( Nick Jonas ) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में निक डांस करते दिख रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे ये आम बात है, लेकिन ऐसा नहीं है। निक जिस गाने पर डांस कर रहे हैं वो गाना एक दम खास और देसी है और सबसे खास बात यह कि निक का डांसिंग अंदाज..यह भी बिल्कुल निराला है।
View this post on InstagramLove this show and love you guys. All smiles.
A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on
वीडियो में निक फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का गाना 'खड़के ग्लासी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। पंजाबी गाने पर डांस करते हुए निक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है।
View this post on InstagramLife as it should be. Thank you for the memories Phoenix. #happinessbeginstour
A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on
बता दें, निक ने डांस का यह वीडियो पहले अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया था। तब से ही यह वायरल होना शुरू हुआ था।
View this post on InstagramWhen Nickster does it better than Sid and I did in our film 😜🤣 @nickjonas @sidmalhotra #KhadkeGlassy
A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
वहीं, अब परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) ने भी यह वीडियो अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उसके बाद यह गाना और भी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो इंटरनेट पर छा चुका है और 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Published on:
14 Oct 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
