
Actress Nikita Soni photos
मुंबई। सोशल मीडिया के चलते सपना चौधरी को देशभर में पहचान मिली। इसी तरह से पाकिस्तान की कंदील बलोच, भारत की ढिंचैक पूजा और बहुत से नए लोगों के लाखों फॉलोअर्स बन गए। इसी लिस्ट में एक नाम और है जो सपना और कंदील से बढ़कर वीडियो शेयर करती है। गुजरात की रहने वाली इस एक्ट्रेस का नाम है निकिता सोनी।
निकिता सोनी फेसबुक, यूट्यूब और बिगो लाइव स्ट्रीम एप पर सक्रिय रहती हैं। उनके बिगो लाइव स्ट्रीम एप से शेयर किए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
कार में बैठकर लाइव किए वीडियोज में निकिता यह कहती हुई देखी जाती हैं कि उन्होंने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब मिला ली है। ऐसा कहने के बाद वह उस कोल्ड ड्रिंक बोतल को थोड़ी—थोड़ी देर में पीती हैं। फिर वो ड्राइविंग सीट पर बैठे—बैठे अपने पसंदीदा गाने पर झूमकर नाचती हैं। निकिता के ऐसे वीडियोज में उनकी ड्रेस बहुत हॉट होती है।
लाइव वीडियो के दौरान निकिता सोनी कई बार अपने फैंस से रूबरू होती हैं। उनके सवालों का जवाब देती हैं। ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ कार में बैठकर डांस वाले वीडियो ही लाइव करती हैं। कई बार वह अपने घर से भी लाइव आती हैं और सांग पर डांस करती हैं।
आपको बता दें कि निकिता के पिता राजस्थान से हैं। ज्वैलरी के बिजनेस में कार्यरत उनके पिता अमृत सोनी कई धार्मिक एलबम बना चुके हैं जिसमें से कुछ एलबम में निकिता ने काम किया है। इसके अलावा निकिता ने कई गुजराती फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है।
निकिता कुछ हिन्दी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं इनमें से ‘गेम, पैसा और लड़की’, ‘तू ही तू’, ‘रमली रिक्शावाली’, ‘16 फाइट्स अगेंट्स रेगिंग’ जैसी फिल्में प्रमुख हैं। प्रीत का हारे, भाई—बहन चाल्या मोसाण उनकी प्रमुख गुजराती फिल्में हैं। इसके अलावा निकिता सोनी ने गुजराती और हिन्दी सीरियल्स में काम किया है जिनमें प्रमुख रूप से ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘जय मां दुर्गे’, सांईबाबा, द्वारकाधीश हैं।
दो साल पहले निकिता का एक फोटोशूट वायरल हुआ था जिसमें वह गैरेज में काम करती हुई तस्वीरें क्लिक करवाती हैं। निकिता अपने सोशल वर्क को लेकर भी लगातार अपने फेसबुक पेज पर तस्वीरें शेयर करती हैं।
Updated on:
06 Feb 2018 11:41 am
Published on:
05 Feb 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
