
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो इतना अच्छा है कि देख को मन करता रहता है। साथ ही हर मूमेंट पर ऐसा लगता है कि 'अरे वाह क्या तालमेल है' ... इसको करने के लिए तो कितनी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ी होगी। इस वायरल वीडियो में कई सैकड़ो लोग एक चैन बनाकर चल रहे है। जिसके बीच में से कई बाइक वाले भी निकल रहे हैं। पैदल चलने वाले और बाइक वालों के बीच इतना अच्छा तालमेल है कि कोई भी किसी से टकराता नहीं।
तालमेल और दूसरे पर विश्वास का परिचय देनी वाली इस वीडियो में दूर से देखने पर ये किसी कानखजूरे या फिर ड्रैगन वाली फील आती है। लेकिन फिर से देखने में पता चलता है कि ये कोई ड्रैगन नहीं बल्कि इंसान हैं। जो कि इस तरह से लाइन में हैं कि देखने में कुछ और ही लगता है।
Published on:
05 Feb 2018 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
