
Nimrat Kaur React Father Statue
Nimrat Kaur Father: अक्षय कुमार की एक्ट्रेस निमरित कौर एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है। इन दिनों उनका अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को निमरित कौर के लिए धोखा दिया है। फिल्म दसवीं में अभिषेक और निमरित करीब आए थे और उसके बाद से ये सिलसिला शुरू हो गया। अब निमरित कौर ने इस मामले पर तो नहीं पर अपने शहीद पिता पर बात की है। वह अपने और अभिषेक बच्चन की खबरों को इग्नोर कर एक्ट्रेस ने अपने पिता की मौत के बारे में बताया। जिसे सुनकर फैंस भी इमोशनल हो गए।
निमरत कौर जितना लाइमलाइट से दूर रहती हैं उतनी ही आज के समय में वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। निमरित कौर ने बताया, “मेरे पिता फौज में थे उन्होंने किसी भी भेदभाव के बिना एक बेटे की तरह हमें पाला और स्वतंत्रता के मूल्यों की सीख दी। अब जब मेरे पिता का स्मारक बना है इसे में लफ्जों में बयान नहीं कर सकती। ये हमारा सपना था जो पूरे परिवार ने काफी समय से सोचा हुआ था और पिछले एक साल से मैं व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों और सेना की मदद से इस पर काम कर रही हूं। मेरे पिता का जन्म यहीं हुआ था इसलिए एक परिवार के रूप में हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है कि हमारा सपना आखिरकार सच हो रहा है।"
फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, "मेरे पिता ने वास्तव में मुझे एक बेटे की तरह पाला है। उनके मन में कोई भेदभाव नहीं था, उन्हें सच में विश्वास था कि मैं जो भी ठान लूं, कर सकती हूं। मेरे पास मूल्य, दृढ़ता, परिश्रम जैसे सभी गुण उनके कारण हैं। वह मेरे जीवन के नायक थे। हर बेटी के लिए उसका पिता उसका नायक होता है, लेकिन जब मैं 11 साल की थी, तब उन्हें बहुत ही हिंसक परिस्थितियों में खो दिया था, इसलिए उनकी यादें ही सिर्फ मेरे पास बची है। मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मैं उन्हें न केवल हमारे परिवार में बल्कि समाज में भी जीवित रखूं, क्योंकि राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाना चाहिए।"
शौर्य चक्र विजेता मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का उनके गृहनगर श्रीगंगानगर में अनावरण किया गया। मेजर भूपेंद्र सिंह को 17 जनवरी, 1994 को दुश्मन सेना ने अगवा कर लिया था और छह दिन बाद 23 जनवरी को दुखद रूप से वह शहीद हो गए थे। उनकी असाधारण बहादुरी के सम्मान में, उन्हें 13 मार्च, 1994 को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। निमरत कौर ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया, ‘द लंचबॉक्स’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘दसवीं’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्हें पिछली बार मिस्ट्री थ्रिलर ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में देखा गया था, जिसमें राधिका मदान, भाग्यश्री और सुबोध भावे भी हैं।
Published on:
26 Oct 2024 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
