27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर उड़ी निशिकांत कामत की मौत की अफवाह, रितेश बोले-अभी जिंदा हैं, लेकिन…

बता दें कि निशिकांत को कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही खबर आई थी कि निशिकांत की हालत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

2 min read
Google source verification
nishikant kamat death rumours Riteish deshmukh says he is alive

nishikant kamat death rumours Riteish deshmukh says he is alive

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता—निर्देशक व अभिनेमा निशिकांत कामत की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी मौत को लेकर दावा किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर फैली। हालांकि अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए इन खबरों को अफवाह बताया। उनका कहना है कि निशिकांत कामत जीवीत हैं और वेंटिलेटर पर हैं। रितेश ने निशिकांत की मौत की खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'निशिकांत कामत वेंटिलेटर पर हैं और अभी भी जिंदा हैं। उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए।'

वहीं निर्देशक मिलाप झवेरी ने भी निशिकांत कामत के निधन की खबर को फर्जी बताया। उन्होंने लिखा,'निशिकांत के साथ जो हॉस्पिटल में हैं, मैंने तुरंत अभी उनसे बात की है। निशिकांत का निधन नहीं हुआ है। हां लेकिन उनकी हालत नाज़ुक है, वो जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं, लेकिन जिंदा हैं।'

बता दें कि निशिकांत को कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही खबर आई थी कि निशिकांत की हालत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल ने हाल ही एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि पीलिया और पेट से जुड़ी एक बीमारी की शिकायत के बाद निशिकांत को हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां टेस्ट करने पर पता चला कि उन्हें लिवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी है और साथ ही इंफेक्शन हैं। जिसके बाद डायरेक्टर को आईसीयू में एडमिट कर दिया गया।'

बता दें कि निशिकांत ने कई बॉलीवुड फिल्मों और मराठी फिल्मों का निर्देशन किया है। वे 'दृश्यम', 'मदारी' और 'मुंबई मेरी जान' सहित बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक रहे हैं। उन्होंने फिल्मों में अभिनय भी किया है। जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 'डैडी', 'जुली 2' और 'भावेश जोशी' फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं।