7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाती को दुलारती नजर आईं नीता अंबानी, कई किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार

Ambani Family : अंबानी परिवार में जश्न का माहौल छाया हुआ है। मुकेश और नीता अंबानी के घर इस मेहमान की एंट्री ने सबके दिल को खुशियों से भर दिया है। भव्य पार्टी का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई किलो सोना दान में दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 24, 2022

nitaambani.jpg

Ambani Family Happy Moment

Nita Ambani on Isha Ambani Twins: नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने बच्चों के जन्म के बाद पति के साथ मुंबई लौट आईं हैं। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं बच्चों की नानी बनी नीता अंबानी इस दौरान बेहद खुश नजर आईं। अपने नाती को गोद में लिए नीता अंबानी दुलार करती नजर आई। अपनी बेटी ईशा के बच्चों के साथ मुंबई लौटने पर नानी नीता अंबानी की भी खुशी सांतवें आसमान पर दिखीं। आपको बता दें कि ईशा अंबानी ने 19 नंवबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जुड़वा बच्चों का नाम कृष्णा और आदिया है। बच्चों के एक महीने के हो जाने के बाद अब ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ वापस मुंबई लौटी है। इस मौके पर पूरा (Ambani Family) अंबानी परिवार ईशा को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। घर पहुंचते ही पार्टी के आयोजन की चर्चा होने लगी। सूत्रों की मानें तो इस भव्य आयोजन में कई बॉलीवुड और बाकी नामचीन हस्तियां शामिल होगी। इस आयोजन (Ambani Family Happy Moment) की सबसे अहम बात यह है कि इस आयोजन में 300 किलो सोना दान में दिया जाएगा।


ईशा अंबानी का भव्य स्वागत


ईशा के स्वागत में अंबानी परिवार ने घर को फूलों से सजाया गया। इसके अलावा ईशा और उनके जुड़वां बच्चों का ढोल और नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया गया। बेटी ईशा और उनके बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए अंबानी फैमिली (isha ambani) ने स्पेशल तैयारी की है। ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था। इस मौके अपनी बेटी ईशा के बेबी को गोद में उठाए हुई नानी नीता अंबानी काफी भावुक होती नजर आईं।
यह भी पढ़ें : कभी राजकपूर के गैराज में रहने वाले अनिल कपूर की किस्मत कैसे बदली जानिए

300 किलो दान करेगा अंबानी परिवार
(Ambani Family Happy Moment) सूत्रों की माने तो ईशा अंबानी और उनके बच्चों के लिए जो पार्टी रखी जाएगी उसमें तकरीबन 300 किलो सोना गरीबों को दान में दिया जाएगा। इस आयोजन में कई नामचीन लोग आएंगे। दुनियाभर से इसमें खाना पकाने के लिए अलग-अलग केटरर्स को बुलाया गया है। भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमाला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत कई जगहों से आया स्पेशल प्रसाद अंबानी परिवार अपने घर (antilia tower) के भव्य फंक्शन में परोसेगा।
यह भी पढ़ें : ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी


यह भी पढ़ें : जरूरतमंदों के मसीहा बनेंगे सोनू सूद, COVID के बढ़ते केस पर ' बताया मोबाइल नंबर...'

(Ambani Family Happy Moment) आपको बता दें कि यूएसए से एक खास नैनी भी आईं है जोकि बच्चों का ध्यान रखेंगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए एक खास तरह की नर्सरी बनाई गई है, जिसमें बच्चों की देखभाल की जाएंगी। करुणा सिंधु और एंटीलिया टॉवर में बच्चों के लिए पर्किनस एंड विल ने नर्सरी डिजाइन की हैं। इनमें रोटेटिंग बेड्स और ऑटोमेटेड रुफटॉप हैं, ताकि बच्चों को नेचुरल तरीके से सनलाइट मिल सके।
यह भी पढ़ें : अपने बर्थडे पर अनिल कपूर ने लिखा 'किसी खास' के लिए इमोशनल नोट

यह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू