
फिल्म इंडस्ट्री से आज एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लगान, देवदास, हम दिल दे चुके सनम, जोधा अकबर जैसी फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रह चुके नितिन देसाई ने बुधवार 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली है।

नितिन ने मुंबई से 80KM दूर कर्जत इलाके में अपने ही सेट एनडी फिल्म स्टूडियो में खुदखुशी कर ली। 2 अगस्त सुबह जब ये खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। तमाम सेलेब्स ने भी नितिन देसाई की मौत की खबर पर हैरानी जताई है।

एनडी स्टूडियो में तमाम सीरियल और फिल्मों की शूटिंग हुई है जैसे मेला, जोश, मिशन कश्मीर, हम दिल दे चुके सनम, सलमान बॉम्बे, मुन्ना भाई एम.बी.बी एस, स्वदेस, प्रेम रतन धन पायो वगैरा वगैरा, लगान, देवदास।

कहा जा रहा है कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे जिससे तंग आकर 2 अगस्त सुबह 4:30 बजे उन्होंने फांसी लगाकर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

नितिन देसाई की बाते हमेशा लोग याद रखेंगे। अपनी सक्सेस का सीक्रेट एक पुराने इंटरव्यू में शेयर किया था। उन्होंने कहा था- मैंने सीखा है हर नई क्रिएटिविटी को पैदा होने के लिए पुरानी को जाना पड़ता है।

एनडी फिल्म स्टूडियो में आम लोगों के विजिट करने की भी सुविधा थी। स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी तमाम तस्वीरें मौजूद हैं जहां आम जनता से लेकर कई लोग घूमने जाते हैं।

एनडी स्टूडियो में रियलिटी शो बिग बॉस का भी सेट लगता है। कई फिल्मों और टीवी शोज की यहां पर शूटिंग होती आई है।

नितिन देसाई की कंपनी ND's Art World Pvt Ltd के ऊपर 185 करोड़ के दो लोन चल रहे थे जो उन्होंने साल 2016 और 2018 में ईएसएल फाइनेंस कंपनी से लिए थे। नितिन इन लोन्स की रकम नहीं चुका पा रहे थे।