
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को दिए अपने बयान में सारा अली खान को लेकर नया खुलासा किया है। इसमें रिया ने कहा है कि सारा अली खान अपने हाथ से गांजे की सिगरेट का रोल बनाया करती थीं। वो गांजे की ज्वाइंट उनके साथ साझा करती थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सारा ने एक कबूलनामे में कहा था कि सुशांत 'केदारनाथ' के सेट पर ड्रग्स लिया करते थे। हालांकि खुद सारा ने ऐसा कभी नहीं किया। अब इस मामले में 'महाभारत' में कृष्ण का रोल निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने सारा और सुशांत के ड्रग्स लेने के आरोप पर अपना अनुभव शेयर किया है।
सारा को ड्रग्स से दूर रहने की दी सलाह
नितीश भारद्वाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है। 'केदारनाथ' के सेट पर सुशांत और सारा के ड्रग्स लेने के सवाल पर नितीश ने कहा कि एक दिन पूजा गौर से उनकी बातचीत टीवी इंडस्ट्री के बदलते माहौल पर हो रही थी। इसी बीच बात ड्रग्स पर छिड़ गई। इस दौरान सारा ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में भी ड्रग्स की समस्या है। इस पर नितीश ने सारा को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी थी। नितीश के मुताबिक,'उसने मुझे आश्वासन दिया था कि वह कभी ड्रग्स का हाथ तक नहीं लगाएगी और न ही उसने कभी ऐसा किया।'
'सुशांत नॉर्मल दिखते थे'
नितीश भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने न तो सारा और न ही सुशांत को सेट पर कभी नशा करते देखा। उनका कहना है,'अगर सुशाांत कोई ड्रग्स का सेवन करता है तो वह सुशांत की तरह चुस्त दिमाग वाला नहीं हो सकता और न ही वह उस इंटेलिजेंस के साथ बात कर सकता है। कम से कम मुझे तो यही लगता है। मैंने सुशांत और सारा को कभी भी सेट या ट्रिप पर नशे में नहीं देखा और न ही उनकी चढ़ी हुई आंखें देखीं। वो नॉर्मल दिखते थे।'
यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत की कहानी जल्द होगी परदे पर
'सुशांत के साथ सब नॉर्मल था'
सुशांत के साथ कुछ अलग महसूस होने के सवाल पर नितीश ने कहा कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि सुशांत के साथ कुछ ठीक नहीं है। वह नॉर्मल था। सुशांत ने एक बार उनसे घर आने के लिए कहा था और नितीश ने घर आने की हामी भरी थी।
Published on:
09 Jun 2021 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
