
बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के साथ-साथ लुक्स को लेकर भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिलबर गर्ल आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

हाल ही में नोरा की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

नोरा शिमरी गोल्ड ट्यूब टाॅप के साथ व्हाइट कलर की एनिमल प्रिटिड स्लिट स्कर्ट में हाॅट नजर आई।

हर बार की तरह उन्होंने अपनी कातिलाना अदाओं और किलर फिगर से सबको इंप्रेस किया।

एक्ट्रेस ने 'ओ साकी साकी','दिलबर', 'पछताओगे', 'एक तो कम जिंदगानी' को समेत कई बैक टू बैक हिट नंबर्स दिए।