
Nora Fatehi Copied Style of Lady Gaga
nora fatehi Copy Lady Gaga Look : नोरा फतेही ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर एक नया लुक पोस्ट किया है। इस लुक को देखकर कोई भी आसानी से कंफ्यूज हो सकता है, क्योंकि इस लुक में नोरा (Lady Gaga) हुबहु पॉप संसेशन लेडी गागा (Lady Gaga) जैसी दिख रहीं हैं। नोरा फतेही का यह लुक तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। नोरा की इन तस्वीरों को देखकर यह साफ लग रहा है कि उन्होंनेसिंगर लेडी गागा को कॉपी कियाह है। वैसे तो नोरा का हर लुक तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो जाता है, लेकिन इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो लोग इन तस्वीरों में अजीबो-गरीब कमेंट्स कर रहें हैं। कुछ कह रहें हैं कि यह तो नोरा फतेही का बुढ़ापा है, तो वहीं कुछ लोग कह रहें हैं कि 'बालों को देखकर बुढ़िया के बाल याद आ गए'। हर बार जहां नोरा के लुक को फैंस पसंद करते आएं हैं, तो वहीं इस बार इस लुक को लेकर नोरा को काफी ट्रोल करते नजर आए फैंस। वैसे नोरा की इन फोटोज का स्टाइल काफी हदतक इंटरनेशनल सिंगर्स लेडी गागा से तो मिलता-जुलता लग रहा हैं, इसके अलावा उनका यह स्टाइलिश लुक कार्डी बी (cardi b) से भी मैच कर रहा है।
यह भी पढ़ें : बुर्ज खलीफा पर 'पठान' का ट्रेलर देख झूम उठे फैंस
नोरा का स्टाइल
इन तस्वीरों में नोरा फतेही गोल्डन शाइनिंग ड्रेस में चमचाती हुईं नजर आ रहीं हैं। उनकी कमर, कॉलर और रिस्ट पर ब्लैक कलर की बेल्ट दिखाई दे रही है। इसके अलावा नोरा ने अपनी ड्रेस से मैचिंग का गोल्डन शाइनिंग चमचमाता हुआ चश्मा भी लगा रखा है।
यह भी पढ़ें : पवन सिंह के गाने पर किली पॉल का सुपरहिट डांस
लेडी गागा का स्टाइल किया है कॉपी
नोरा फतेही का हर लुक सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मचा देता है, लेकिन इस बार उनका यह लेटेस्ट लुक फैंस को कुछ खास रास नहीं आ रहा है क्योंकि इन फोटोज में उन्होंने पॉप संसेशन लेडी गागा (Lady Gaga) को कॉपी किया है। एक्ट्रेस ने लेडी गागा की ड्रेस से लेकर बालों तक के कलर को कॉपी किया है। फैंस का कहना है कि '(Nora Fatehi) को किसी को कॉपी करने की जरूर नहीं है क्योंकि वो तो वैसे ही इतनी खूबसूरत हैं'।
यह भी पढ़ें : निकाह के कुछ दिन बाद रोते बिलखते नजर आईं राखी सावंत
(Nora Fatehi Transparent Dress) नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी नई फोटोज और वीडियोज पर पोस्ट करती रहती हैं। एक्ट्रेस की बोल्डनेस अक्सर उनके फैंस को चौंका देती है। लेकिन इस बार नोरा ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ऐसी तस्वीरें शेयर करके सबको हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर
यह भी पढ़ें : बुर्ज खलीफा पर बजा शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का डंका
Published on:
15 Jan 2023 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
