20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर सिंगर को डेट कर रही हैं नोरा फतेही? तस्वीरें देखकर फैंस ने कहा पंजाब को मिलने वाली हैं परजाई

बॉलीवुड डांसिग क्वीन नोरा फतेही गोवा वाले बीच पर इस मशहूर सिंगर के साथ ठहाके लगाती आई नजर। क्या नोरा का चल रहा हैं इस एक्टर के साथ अफेयर...

3 min read
Google source verification
nora fatehi

बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस नोरा न केवल बॉलीवुड की सुपर हिट डांसर हैं बल्कि खूबशूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी अपनी जगह कायम कर चुकीं हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, बॉलीवुड की डांसिंग दीवा नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने गजब के फैशन सेंस के लिए खूब चर्चित हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके एक से बढ़कर एक डांस वीडियो छाए रहते हैं। और उनके चाहने वाले उनकी हर अदा के दीवाने हैं। नोरा के फैंस उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात जानना चाहते है। बॉलीवुड में 2021 में कई सितारों के तलाक हुए तो वहीं वहुत सी फेमस जोड़िया शादी के बंधन में बंध गई। इसके बाद नोरा के फैस नोरा को सोशल मीडिया देखकर उनके रिश्ते को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। नोरा फतेही इऩ दिनों सोशल मीडिया अकाउट पर एक तस्वीर को लेकर चर्चे में हैं। जिसमें वह गोवा में इस मशहूर सिंगर के साथ नजर आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है वह फेमस सिंगर...

दरहसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें नोरा फतेही मशहूर सिंगर गुरू रंधावा के साथ गोवा में समंदर किनारे क्वालिटी टाइम स्पेड करती नजर आ रही हैं। तो वहीं एक दूसरी तस्वीर में नोरा और गुरु को बीच पर वॉक करते देखा जा सकता है, इस पिक्चर को देखकर लग रहा है जैसे दोनों का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग हैं दोनों को इस तरह देख कर उनके फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई है। जिसके बाद से नोरा के गुरू के साथ रिश्ते के कयास लगाए जाने लगे हैं। इस बीच टाइम के दौरान नोरा ने ग्रे टी-शर्ट को नॉट करके पहनी थीं, साथ ही ब्लैक शॉर्ट्स के साथ एक्ट्रेस एक कैजुअल लुक में थीं। वहीं गुरु रंधावा ने प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहन रखा था। नोरा और गुरू रंधावा की इस वायरल तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा 'नया कपल'। एक ने लिखा 'चलो एक और परजाई मिल गई पंजाब नू'। एक अन्य ने लिखा 'क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं?' एक ने लिखा 'गुरु ने फतेह कर ली नोरा'।'आल‍िया-रणबीर के बाद अब इनकी बारी।'एक यूजर ने कमेंट किया- ‘शादी कब कर रहे हो?’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘इसने गुरु को पटा लिया।’ वहीं एक अन्य यूजर के अनुसार ये दोनों की पुरानी तस्वीरें हैं, क्योंकि इन दिनों गुरू सलमान खान के ‘द-बंग टूर’ के चलते रियाद में हैं। खैर, नोरा और गुरु रंधावा वाकई में डेट कर रहे हैं या फिर ये किसी म्यूज‍िक वीड‍ियो की शूट‍िंग से वायरल फोटोज है, ये तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा।

यह भी पढ़ें-जब होटल में इस अभिनेत्री के साथ पकड़े गए गोविंदा, फिर पत्नी ने उठाया था बड़ा कदम

आपको बता दें नोरा और गुरु ने 'नाच मेरी रानी' म्यूज‍िक वीड‍ियो में साथ काम किया था. यह गाना काफी हिट रहा था। नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी खूबसूरती, उनका फैशन, उनका डांस किसी को भी दीवाना कर सकता है। तो वहीं गुरु रंधावा पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर हैं, उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई है। और गुरू रंधावा ज्यादातर हर लड़की का क्रश है। नोरा को हाल ही में भुज फिल्म में अभिनय करते देखआ गया था तो वहीं उनका गाना कुसु कुसु सुपर हित साबित हुआ हैं।

यह भी पढ़ें- क्या प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस नहीं हैं एक अच्छे जीवनसाथी?