
विदेशी चार्म निक जोनास के इस वीडियो पर उनके फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- निक सब जानते हैं कि आप बेहतरीन पति है और यहीं बात आपकी खूबसूरत पत्नी के लिए खास है। वो हर वक्त यहीं कहती है कि आप शानदार है। एक ने लिखा- तुम बेस्ट हसबैंड हो निक, हमेशा ये याद रखना। एक अन्य ने लिखा- प्रियंका खुशकिस्मत है कि उन्हें तुम्हारे जैसा पति मिला है। एक ने कमेंट किया-खुद को कम मत समझो निक, तुम बहुत ही लविंग, केयरिंग और सपोर्टिव हसबैंड हो।
आपको बता दें इसी महीने के शुरुआत में प्रियंका और निक ने लंदन में अपनी शादी के तीसरी सालगिरह मनाई है। उन्होंने कैंडिललाइट डिनर की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों टेबिल पर बैठे हुए और मुस्कुराहते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- हमेशा उनके पीछे। इसके साथ ही कमरे को गुलाब की पत्तियों से सजाया गया था।
निक के वीडियो के बाद फिर से प्रियंका और निक के तलाक की बाते शरू हो गई हैं। फैंस के बीच एक बार फिर से उनके तलाक की खबरें तूल पकड़ रही हैं। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने उदयपुर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। सात फेरे लेते वक्त प्रियंका ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की थी। वहीं, क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना था। दोनों ही लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आई थी।
यह भी पढ़ें
Miss Universe 2021: हरनाज संधू देंगी विदेशी खूबसूरती को टक्कर, जानिए कौन है ये 21 साल की ब्यूटी डीवा
