नई दिल्ली। बालीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक बार फिर अपनी डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना दिया है। गाने साकी-साकी (Saki-saki) के बाद नोरा फतेही फिर से अपने कातिलाना डांस की वजह से सुर्खियों में छा गई हैं। उनका नया गाना ‘गर्मी’ (Garmi Song)’ का रिलीज हो चुका है, जिसने देखते ही देखते लोगों का दिल भी जीत लिया है। फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (Street Dancer 3D)’ का यह सॉन्ग रिलीज होते ही न केवल यूट्यूब पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गया है। इस सॉन्ग को बादशाह (Badshah) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने गाया है.