
कभी-कभी ज्यादा स्टाइलिश होना भारी पड़ जाता है। कई बार सेलेब्स इसका बुरी तरह से शिकार हो जाते हैं फिर चाहे वे इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हो या न हो। बड़े-बड़े सेलेब्स जब किसी मंच पर होते हैं तो वो चारों ओर से लोगों या कैमरा से घिरे हुए होते हैं। ऐसी सिचुएशन में जब सबकी नजर उनपर होती हैं तो उनके ऊप्स मूमेंट सभी की नजरों में आ जाते हैं और कई बार कैमरे में भी कैद हो जाते हैं।
ऐसा इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादा देखने को मिलता है। यहां समय-समय पर स्टार्स के साथ ऐसे अनेको मूमेंट कैप्चर हुए हैं जिनमें वे बुरी तरह से इसका शिकार हुए हैं। ऐसा ही कुछ डांसर और एक्टर नोरा फतेही के साथ भी हुआ है। बता दें कि नोरा फतेही ऐसे कई ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई हैं जो काफी बड़े थे और चर्चा में भी आए थे।
नोरा काफी बोल्ड एक्ट्रेस हैं और कभी-कभार अपनी बोल्डनेस के चलते वो ऊप्स मोमेंट का भी शिकार हो जाती हैं। वैसे तो उनके कई किस्सें हैं जो कैमरे में कैप्चर हुए हैं, लेकिन हम आपको उनके ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो कैमरे में भले ही कैद न हो लेकिन क्रू मेम्बर से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक उसका गवाह बने थे।
दरअसल बाहुबली के प्रमोशनल गाने की शूटिंग के दौरान वे ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं। नोरा का टॉप एकाएक ही पूरी क्रू के सामने फिसल गया था। हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस तमन्ना की स्मार्टनेस ने स्थिति को संभाल लिया था, लेकिन सेट पर मौजूद हर शख्स इस मूमेंट का गवाह बना था फिर चाहे वह सेलेब हो या कोई आमजन।
View this post on InstagramA post shared by nora fatehi (@norafatehi)
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएस राजमौली की सुपरहिट फिल्म बाहुबली के सेट पर नोरा बेहद शर्मनाक घटना का शिकार हुई थीं। दरअसल, बाहुबली के प्रमोशनल गाने के एक हिस्से की शूटिंग के दौरान नोरा का टॉप एकाएक पूरी क्रू के सामने फिसल गया था एक्ट्रेस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि, ये उनके जीवन के सबसे भयानक क्षणों में से एक था और इसके लिए वह तमन्ना की शुक्रगुजार हैं।
बता दें बाहुबली फिल्म का यह गाना हैदराबाद में फिल्माया जा रहा था, जिसमें अभिनेत्री वॉर्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हुई थीं। हालांकि इससे बाद भी कई बार नोरा फतेही की ड्रेस ने उन्हें धोखा दिया था जिसकी वजह से उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था जो कैमरे में भी कैद हो गए थे और चर्चा का विषय भी रहे थे।
Published on:
02 Jan 2022 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
