22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोरा फतेही ने ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में वरुण और श्रद्घा के साथ काम करने को लेकर कही ऐसी बात, चौंक जाएंगे आप

वरुण और श्रद्धा के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में काम करना मजेदार रहा...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 24, 2019

Nora Fatehi

Nora Fatehi,Nora Fatehi,Nora Fatehi,Nora Fatehi,Nora Fatehi

बॉलीवुड फिल्म्स में कई बेहतरीन डांस नंबर कर चुकी हैं एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों वरुण धवन और श्रद्घा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को लेकर सुर्खियों में हैं। नोरा, रेमो डिसूजा की फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में प्रभुदेवा भी हैं। नोरा के लिए उनके कॅरियर की यह सबसे बड़ी फिल्म है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू नोरा फतेही ने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। नोरा ने कहा, 'रेमो डिसूजा निर्देर्शित फिल्म में वरुण और श्रद्धा के साथ काम करना बड़ी बात है। इससे फिल्म जगत में मेरी छवि बढ़ेगी। मैंने इस फिल्म में अपना 100 प्रतिशत दिया है और ऐसा करने में समक्ष हूं। इस फिल्म में मैंने जो काम किया है वो इससे पहले नहीं किया था।

शूटिंग के दौरान करते थे खूब मजाक
नोरा का कहना है कि वरुण, श्रद्धा और रेमो और मैंने फिल्म की शूटिंग मुंबई, अमृतसर और लंदन में की। हम चारों हमेशा सेट पर एक-दूसरे से खूब मजाक करते थे। एक-दूसरे की खूब हंसी उड़ाते थे और ऐसा करना काफी मजेदार रहा है। हम चारों ने बच्चों की तरह एक-दूसरे के साथ समय बिताया।

याद आए कॉलेज के दिन
फिल्म में काम करने का मौका मिलने को लेकर नोरा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी भी स्टार को सेट पर ऐसा अनुभव मिलता है। इसके लिए मैं फिल्म की पूरी टीम की आभारी हूं। सिर्फ वरुण, श्रद्धा ही नहीं बल्कि अन्य डांसर राघव जुयाल, धर्मेश येल्लेंडे, सुशांत और सभी डांसर्स अद्भुत थे। सेट पर ऐसा खुशनुमा माहौल रहता था कि हम दोबारा कॉलेज में आ गए हैं। यह वास्तव में सकारात्मक और मजेदार था।