
Nushrratt Bharuccha: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने हाल में फिल्म इंडस्ट्री में Gender Discrimination पर खुलकर बात की है। इस पर उन्होंने ये भी बताया कि कैसे सेट पर पुरुष कलाकारों को ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं और अभिनेत्रियों को अपनी डेली जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है।
नुसरत भरुचा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार उन्हें अपनी फिल्म के हीरो की वैनिटी वैन इस्तेमाल करने के लिए इजाजत मांगनी पड़ी। उन्होंने बताया कि
'कई बार ऐसे मौके आए जब मुझे जाकर पूछना पड़ा, 'क्या मैं हीरो की वैनिटी वैन 5 मिनट के लिए इस्तेमाल कर सकती हूं? और क्या मैं बाथरूम इस्तेमाल कर सकती हूं?' मगर मैं उस वक्त शिकायत नहीं कर सकती थी। उस वक़्त मैं बस यही चाहती थी कि मुझे उस मुकाम तक पहुंचना है जहां मुझे बिना मांगे सारी सुविधाएं मिले।'
वहीं नुसरत ने बताया कि एक बार उन्हें फिल्म में छोटा रोल मिला था। उनके को-एक्टर को बिजनेस क्लास की टिकट मिली, मगर उनको इकोनॉमी क्लास से भेजा गया। हालांकि, उनके साथियों ने उन्हें बिजनेस क्लास में बैठने के लिए कहा लेकिन वो नहीं गईं।
इसके साथ ही नुसरत ने आगे कहा कि बॉलीवुड में सफलता मिलने के बाद भी अभिनेत्रियों को अभिनेताओं के मुकाबले कम मौके मिलते हैं। इसका कारण ये भी है कि जैसे ही कोई एक्टर एक हिट फिल्म देता है, चाहे वो इंडस्ट्री का हो या बाहर का उसे तुरंत पांच नए प्रोजेक्ट मिल जाते हैं। वहीं महिलाओं को लगातार संघर्ष करना पड़ता है। एक लड़की को अपनी पहचान बनाने और मौके पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। एक कलाकार फिल्म हिट होने के बाद क्या चाहता है? कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स के ऑप्शंस जिनमें से वो बेस्ट चुन सके बस। महिला कलाकारों को उतने मौके नहीं मिलते जितने हीरो को मिलते हैं' और ऐसा ही होता है।
आज अपनी मेहनत और लगन से नुसरत इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। साथ ही उनको फिल्म जगत की बेबाक अभिनेत्रियों में भी शुमार किया गया है।
Updated on:
24 Jul 2025 06:10 pm
Published on:
24 Jul 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
