28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी के बाद फिर डगमगाए नीसा देवगन के कदम, कोई बोला ‘बेवड़ी’ किसी ने कहा ‘नशेड़ी’

Nysa Devgan Video: काजोल की बेटी नीसा ने भले ही अभी फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। हाल ही में नीसा देवगन एक पार्टी के बाद स्पॉट की गईं, लेकिन इस दौरान इनके कदम कुछ लड़खड़ाते नजर आए, जिसपर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 14, 2023

nysa devgan

nysa devgan

Nysa Devgan Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों की तो अपनी अलग पहचान है ही, लेकिन इस मामले में इनके बच्चे भी कुछ कम नहीं हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। इनमें से ही एक हैं नीसा देवगन। नीसा हर वीकेंड पर पार्टीज़ करती देखी जाती हैं। बीती रात नीसा एक बार फिर अपने दोस्तों संग क्लब में पार्टी करने पहुंची। पार्टी के बाद बाहर निकलते समय पैपाराजी ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें लेने लगे। इस दौरान नीसा का रूप कुछ बदला बदला नजर आया। इस पार्टी से जुड़ा नीसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोय को देखकर लग रहा है कि नीसा ड्रंक हैं। वो इतना नशे में थीं कि उनसे ठीक से चला तक नहीं जा रहा था। क्लब के बाहर मौजूद शख्स ने उन्हें ठीक ठाक तरीके से उनकी गाड़ी की सीट तक पहुंचाया। नीसा नशे में थीं या नहीं हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। हालांकि तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें नशेडी बता रहे हैं।

लोग उनके वीडियोज पर तरह तरह के कमेंटस् कर रहे हैं। यहां तक लोग काजोल और अजय देवगन की परवरिश पर भी सवाल उठा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'माय गॉड, ये नशे में लग रही है, सस्ते नशे' एक ने कमेंट किया, 'बिगड़ी हुई लड़की'।

एक यूजर ने उनके मेकअप का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'एक मिंट ये गोरी कैसे होगी।'

यह भी पढ़ें- राखी सावंत ने किया चौंकाने वाला खुलासा

एक ने कमेंट कर लिखा था, 'बाप के पैसे पे ऐश'। एक ने लिखा, 'मां बाप रिसेप्शन में, बच्चे बस्तियां में...वाह क्या सीन है...।'

एक यूजर ने लिखा ‘न्यासा नहीं नशा, अन्य ने लिखा नशेड़ी।

एक ने लिखा- 'न्यासा हमेशा नशे में ही क्यों नजर आती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा बेवड़ी।'

ये पहली बार नहीं है जब नीसा को किसी बात के लिए ट्रोल किया गया हो इससे पहले भी उन्हें उनके रंग और एटीट्यूड को लेकर ट्रोल किया जा चुका है। वहीं नीसा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये जल्द ही डेब्यू करने वाली है।

वो जोया अख्तर की 'द आर्चीज' मूवी में नजर आएंगी, जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा सहित कई स्टार किड्स हैं।

यह भी पढ़ें- 'पूजा' बनकर लौटे आयुष्मान खुराना