28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाटला हाउस’ का आइटम नंबर ‘साकी-साकी’ रिलीज होते ही हुआ VIRAL, दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने लूटी महफिल

हाल में 'बाटल हाउस' ( Batla House ) का आइटम नंबर 'ओ साकी-साकी' ( O Saki Saki ) रिलीज हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
nora fatehi

nora fatehi

सोशल मीडिया पर इन दिनों 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्मों की चर्चा है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' ( Mission Mangal ), प्रभास ( Prabhas ) की 'साहो' ( Saaho ) और जॉन अब्राहम ( John Abraham ) की बाटला हाउस ( Batla House ) महा क्लैश के लिए तैयार है। हाल में 'बाटल हाउस' ( Batla House ) का आइटम नंबर 'ओ साकी-साकी' ( O Saki Saki ) रिलीज हुआ। इस गाने में दिलबर गर्ल नोरा फतेही डांस करती नजर आ रही हैं।

सामने आए गाने में नोरा किसी रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। पूरे गाने में उन्होंने अपनी कातिलाना डांस से लोगों का दिल जीत लिया। 2 मिनट 19 सेकेंड के सॉन्ग को Neha Kakkar, Tulsi Kumar और B Praak ने अपनी आवाज दी है तो वहीं लिरिक्स और म्यूजिक रीक्रेशन Tanishk Bagchi ने किया है। यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।







बता दें यह पहली बार नहीं है कि नोरा, जॉन अब्राहम की किसी फिल्म में आइटम नंबर कर रही हैं। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर' में भी नोरा ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा था। इस गाने ने नोरा को खास पहचान दिलाई थी।