Published: Jul 30, 2021 02:25:33 pm
पवन राणा
बॉलीवुड स्टार्स के अलग-अलग शौक हैं या यूं कहें कि कुछ चीजों को लेकर वे बेहद क्रेजी हैं। मसलन शाहरुख खान को वीडियो गेम्स का बहुत शौक है। ऐसे ही जॉन अब्राहम को सुपर बाइक्स तो सलमान खान को परफ्यूम और हर्बल साबुन का। आइए जानते हैं किन स्टार्स को है किस जीज का क्रेज—
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स के पर्सनल लाइफ, उनके रहन-सहन और कपड़ों के बारे में कौन नहीं जानना चाहता है। फैंस में अपने चहेते स्टार्स के शौक जानने का भी क्रेज है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपक फेवरिट बॉलीवुड स्टार्स को किन चीजों को शौक है या यूं कहें कि किन चीजों को लेकर वे क्रेजी हैं। आइए जानते हैं—