
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को भीषण ट्रेन हादसा (Odisha Train Accident) हो गया। इस हादसे ने लोगों का दिन दहला दिया है। जिसके चलते देशभर में मातम पसरा हुआ है। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड, टॉलीवुड स्टार्स तक दर्दनाक ट्रेन हादसे पर दुख जता रहे हैं। इस बीच सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने भी इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही हादसे में जान गवांने वालों के परिवारों के लिए दुआ मांगी है। साथ ही घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है।
सलमान खान ने बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर ट्वीट करते हुए दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवारों को इससे उबरने की शक्ति प्रदान करे। वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जल्द स्वस्थ करे।'
सलमान खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी ओडिशा के इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जाताते हुए अपनी सांत्वना प्रकट की है। उन्होंने अपने ट्वीट में दुर्घटना की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी पोस्ट किया।
एक्टर सनी देओल ने हादसे पर दुख जताते हुए, 'ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ। इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के मेरी संवेदना है। मैं भगवान से घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, 'रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति दिल से दुआ करता हूं। इस घटना में जितने भी लोग प्रभावित हुए हैं मेरी दुआएं उनके साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि उन्हें मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत मिले।'
जाहिर है कि ओडिशा के बालासोर में हुए इस भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। बता दें कि हादसा तब हुआ जब शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और लूप ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि पटरी ट्रेन की फर्श को फाड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे के बाद जो खौफनाक मंजर देखने को मिला उससे हर ओर मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Published on:
03 Jun 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
