29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में ऑफिस में लौट आए मुसद्दीलाल, आज से शुरु

Lockdown में ऑफिस में लौट आए मुसद्दीलाल, आज से शुरु

less than 1 minute read
Google source verification
COVID-19 : total lockdown in gwalior live updates

COVID-19 : प्रदेश के इन जिलों में सुबह से रात तक कोरोना का असर, पुलिस की है ऐसी सख्ती

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में जहां कई प्रसिद्ध टीवी शो का री टेलीकास्ट शुरु हो चुका है,वहीं पंकज कपूर का शो ऑफिस ऑफिस भी टीवी पर फिर से टेलीकास्ट हो रहा है। जिसमें वे रिटायर्ड स्कूल मास्टर मुसद्दीलाल त्रिपाठी की भूमिका में नजर आएंगे।

इस शो की वापसी की जानकारी मिलने पर अभिनेता देवेन भोजनी ने कहा कि मुझे जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि ऑफिस ऑफिस फिर से प्रसारित हो रहा है। हमने 2001 2002 में शो को बनाया था और लगभग दो दशकों के बाद या फिर से ऑन एयर होगा। अब भी यह शो उसी तरह से भरोसेमंद है। इस शो में एक आम आदमी की पीड़ा और परेशानी के बारे में बताया गया है। जब उसे भ्रष्ट लोगों के कार्यालयों के बीच कुछ महत्वपूर्ण काम करने की आवश्यकता होती है। तो उन्हें कितना परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में जब पूरी दुनिया तनाव, दर्द और उदासी से गुजर रही है। यह शो इस समय लोगों का मन डायवर्ट करने का काम करेगा। मैं खुद शो को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।ऑफिस ऑफिस 12 अप्रैल से सोनी सब पर प्रसारित किया जाएगा।