29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले पति को तलाक देने के बाद फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं Dia Mirza, 15 फरवरी को लेंगी सात फेरे

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( Dia Mirza ) 15 फरवरी को करने जा रही हैं शादी ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी ( Vaibhav Rekhi ) संग लेंगी सात फेरे दो साल पहले दिया था पहले पति को एक्ट्रेस ने तलाक

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 13, 2021

On February 15 Actress Diya Mirza Is Going To Marry Boyfriend Vaibhav

On February 15 Actress Diya Mirza Is Going To Marry Boyfriend Vaibhav

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा ( Dia Mirza Wedding ) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। दीया काफी लंबे समय से बिजनेसमैन वैभव रेखी ( Vaibhav Rekhi ) को डेट कर रही हैं। खास बात यह है कि दीया 15 फरवरी को सात फेरे लेंगी यानी कि उनकी शादी में महज दो दिन ही बचे हैं।

यह भी पढ़ें- महज 45 साल की उम्र में हो गया था एक्टर Vinod Mehra का निधन, अपने पीछे छोड़ गए थे दो मासूम बच्चों को

जानकारी के अनुसार दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी सारी रस्में मुंबई में ही निभाई जाएंगी। इस शादी में कपल के परिवार वाले और दोस्त ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी बड़े ही सिंपल ढंग से होगी। आपको बता दें वैभव मुंबई में ही रहते हैं।

यह भी पढ़ें- प्यार के मामले में Rashmi Desai की निकली फूटी किस्मत, पति से तलाक लेने के बाद ब्वॉयफ्रेंड ने भी छोड़ा बीच रास्ते में

दीया मिर्जा की शादी की खबर सुन इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है। दीया के फैंस उन्हें कमेंट कर शादी की शुभकामनाएं देती हुईं दिखाई दे रहे हैं। आपको बतातें चलें कि दीया की पहली शादी अक्टूबर 2014 में हुई थी। उनके पहले पति का साहिल था। दोनों की शादी बेहद ही कम समय तक चल पाई और चार साल बाद ही कपल ने तलाक ले लिया।