18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑपरेशन परिंदे’ में नए लुक में दिखेंगे राहुल देव, किरदार को लेकर किया बड़ा खुलासा

यह मूवी 28 फरवरी को रिलीज होगी। 'ऑपरेशन परिंदे' का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया है। संजय इससे पहले 'धूम' और 'धूम 2' को निर्देशित कर चुके हैं ...

2 min read
Google source verification
Rahul Dev

Rahul Dev

अभिनेता राहुल देव की अपकमिंग फिल्म 'ऑपरेशन परिंदे' जेल ब्रेक की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें अभिनेता बिल्कुल अलग अवतर में नजर आएंगे। हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने ने बताया, 'इसकी स्क्रिप्ट मुझे बहुत रोचक लगी। यह एक 'जेल ब्रेक' की तरह है। एक व्यक्ति फरार हो जाता है और पुलिस के अधिकारी उसकी तलाश में जुटते हैं। दोनों एक-दूसरे को मात देने की कोशिश कर रहे हैं। मोंटी सिंह के मेरे चरित्र में गहराई है, वह भरोसेमंद है।

विलेन के किरदार में है राहुल देव
आगे उन्होंने कहा, 'रचनात्मक दृष्टिकोण से जो मुझे वास्तव में पसंद है, वह यह है कि इसमें घिसे-पिटे शब्दों के प्रयोग से बचा गया है। इसके किरदारों में परिपक्वता है।' इसमें अमित साध पुलिस ऑफिसर अभिनव माथुर की भूमिका में नजर आते हैं, जो कि इस ऑपरेशन को लीड कर रहा है। वहीं राहुल विलेन के किरदार में हैं, जो कि कैदियों को भगाने की साजिश रचते है।

28 फरवरी को होगी रिलीज
यह मूवी 28 फरवरी को रिलीज होगी। 'ऑपरेशन परिंदे' का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया है। संजय इससे पहले 'धूम' और 'धूम 2' को निर्देशित कर चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म 'अजब गजब लव' थी, जो साल 2012 में आई थी। इस फिल्म के जरिए वह वापसी कर रहे हैं।