26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘उरी’ से भी भयंकर है ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ की कहानी, वायु सेना के शूरवीरों की गाथा देख गर्व करेंगे आप

Operation Valentine Hindi Teaser: ऑपरेशन वेलेंटाइन फर्स्ट स्ट्राइक का टीजर रिलीज हो गया है और ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यहां जानिए फिल्म से जुड़ा सबकुछ।

2 min read
Google source verification
operation_valentine_hindi_teaser_released_story_is_worse_than_uri_the_surgical_strike.jpg

Operation Valentine Teaser: ऑपरेशन वेलेंटाइन का टीजर हुआ वायरल

Operation Valentine Hindi Teaser: 11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी आज भी आपको याद होगी। फिल्म रिलीज होते ही फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसी ही एक और फिल्म आ रही है, जो फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब होती नजर आ रही है। उस फिल्म का नाम 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' है। इसके टीजर ने ही लोगों का ऐसा ध्यान खींचा है कि फैंस इस फिल्म से प्रेरित ही नहीं, बल्कि इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि इस टीजर के कमेंट्स में लोग खुद यह कह रहे हैं।

क्या है फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की कहानी
‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' एक देशभक्तिपूर्ण और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, जिसमें हमारी वायु सेना के शूरवीरों को फ्रंट लाइन पर चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया गया है।


यहां देखें टीजर का वीडियो
इसमें उन्होंने भारत के अब तक के सबसे बड़े, भयंकर हवाई हमलों में से एक का मुकाबला किया था। फिल्म में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर ने लीड रोल्स में हैं। 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' भारतीय सैनिकों की वीरता को समर्पित है। इस फिल्म की कहानी शक्ति प्रताप सिंह हदा, आमिर खान, और सिद्धार्थ राज कुमार ने लिखी है। इसे तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Salaar रिलीज से पहले ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘टाइगर 3’ से निकली आगे, प्रभास की फिल्म ने रच दिया महा-इतिहास

इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद, एक यूजर ने कमेंट किया, "तैयार हो जाइए इंडिया की ब्रेथटेकिंग एयरस्ट्राइक एक्शन फिल्म के लिए।" दूसरा यूजर ने लिखा, "इस टीजर को देखने के बाद देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा जाग गया है।" तीसरा यूजर ने लिखा, "लीड किरदारों की कैमेस्ट्री लाजवाब है।"