29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओरिजनल भी फीका लगने लगा? किशोर कुमार की आवाज में ‘सैयारा’, फैंस बोले- जैसे वो लौट आए हों!

Saiyaara: फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, लेकिन अब फिल्म का टाइटल ट्रैक सबसे ज्यादा चर्चा में है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है...

2 min read
Google source verification
ऑरिजनल भी फीका लगने लगा? किशोर कुमार की आवाज में 'सैयारा', फैंस बोले- जैसे वो लौट आए हों!

रचानात्मक

Saiyaara: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिल्म का टाइटल ट्रैक सबसे ज्यादा चर्चा में है। ये गाना न सिर्फ इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि ग्लोबल वायरल चार्ट में भी नंबर 1 पर पहुंच गया है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरजे किसना और संगीतकार अंशुमान शर्मा ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से इस गाने को किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया है।

किशोर कुमार की आवाज में 'सैयारा'

'सैयारा' गाने को AI की मदद से किशोर कुमार की आवाज में सुनकर लोग दीवाने हो रहे हैं। इस वीडियो में किशोर दा के अंदाज में 'सैयारा' की धुन सुनना दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव बन गया है। यही नहीं वीडियो में 'कालिया' फिल्म के अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी का सीन भी एडिट करके जोड़ा गया है, जो इसे और भी नॉस्टैल्जिक बना रहा है। इसके साथ ही अंशुमान शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि, 'If Saiyaara was a Kishore da song'। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और अब तक इसे 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'भाईयों, पूरी वर्जन चाहिए'। तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'अब तो असली वाला भी रीमेक लग रहा है'। साथ ही वहीं अन्य किसी ने कहा, 'कितना सुकून मिला रेट्रो फील में सुनकर'।

रिक्रिएट वर्जन पर फैंस बोले

बता दें कि इस रिक्रिएट वर्जन को सुनकर सोशल मीडिया पर किशोर कुमार के फैंस ये लेकर नई जनरेशन तक सभी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यूट्यूब पर अपलोड होते ही इस गाने ने हजारों व्यूज बटोर लिए हैं और लोग इसे ‘विंटेज ब्यूटी’ और ‘साउंड ऑफ सोल’ जैसे टैग के साथ ऑरिजनल से भी अच्छा बता रहे हैं। दरअसल AI की मदद से बने इस गाने ने एक बार फिर किशोर कुमार की यादें ताजा कर दी हैं और लोगों को रेट्रो के दौर में वापस ले गया है।