23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oscars 2020 में शामिल नहीं हुई प्रियंका चोपड़ा, शेयर की ऑस्कर अवार्ड्स की पुरानी तस्वीर

Oscars 2020 में नहीं गई Priyanka Chopra Los Angles के Dolby Theatre में हो रहा है अवॉर्ड शो

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 10, 2020

oscars_2020_priyanka_chopra_shares_throwback_red_carpet_photos.jpg

नई दिल्ली।लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर ( Los Angles at the Dolby Theatre) में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मी अवॉर्ड शो ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2020) शूरू हो चुका है। 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (92nd Academy Awards ) में 'जोकर' के एक्टर जॉकिन फोनिक्स ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इन सब के बीच बॉलीवुड की देशी गर्ल ने Oscars 2020 के लिए एक पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

'Joker' के एक्टर Joaquin Phoenix ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) इस बार Oscars 2020 में नहीं पहु्ंच पाई हैं। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- 'इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हो पाई। लेकिन मैं आप सभी लोगों के साथ ऑस्कर अवॉर्ड्स देखूंगी. चलिए मुझे बताएं कि आप लोग किसको सपोर्ट कर रहे हैं।

इसके अलावा प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। देसी गर्ल की ये तस्वीर 2017 के ऑस्कर की हैं। इस तस्वीर में प्रियंका व्हाइट कलर का गाउन में बेहद प्यारी नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये है मेरे पिछले Oscars की तस्वीर, आपका पसंदीदा कौन सा था? । प्रियंका की ये तस्वीर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं साथ ही ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं।