5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Releases : ओटीटी पर आज से मिलेगा एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज, ये फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

आज से ओटीटी पर मनोरंजन का डोज डबल होने वाला है। आज शुक्रवार को सिनमेघारों के साथ-साथ कुछ धमाकदेरा फिल्में और दमदार वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इनमें 'जमताड़ा सीजन 2' (Jamtara Season 2) से लेकर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की 'बबली बाउंसर' (Babli Bouncer) के नाम शामिल है।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 23, 2022

ओटीटी पर आज से मिलेगा एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज

ओटीटी पर आज से मिलेगा एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज

दो साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल सिनेमाघरों में बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड की काफी बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिनमें कुछ हिट हुई, कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं, तो कुछ फ्लॉप साबित हुई, लेकिन दो सालों तक लोगों का मन ओटीटी के कई प्लेटफॉर्म्स ने लगाए रखा, जिसके बाद अब लोगों का रुख ज्यादातक ओटीटी की ओर रहता है। लोगों ज्यादातर ओटीटी पर ही फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में 23 सितंबर यानी आज से ओटीटी पर मनोरंजन का डोज डबल होने वाला है। आज कई हिंदी, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है।

आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़नी हॉटस्टार पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें कई सीरीज के दूसरे सीजन शामिल है। इन में 'जमताड़ा सीजन 2' (Jamtara Season 2) से लेकर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की फिल्म का नाम भी शामिल है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में, जिनका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार भी था।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की इन बुरी आदतों से परेशान हैं Gauri Khan


जमताड़ा सीजन 2 (Jamtara Season 2)

इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिसको काफी पसंद भी किया गया था। वहीं आज इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है, जिसके लिए ओटीटी लवर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इससे पहले सीरीज का टीजर और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ये वेब सीरीज झारखंड राज्य के जामताड़ा शहर में चल रही फेक कॉल सेंटर और ऑनलाईन हैक व फ्रॉड की कहानी पर आधारित है।


बबली बाउंसर (Babli Bouncer)

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की फिल्म 'बबली बाउंसर' भी आज यानी 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफ़र्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने वाली है, जिसके लिए उनके फैंस काफी समय से वेट कर रहे थे। मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तमन्ना मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था।


प्लान ए और प्लान बी (Plan A and Plan B)

‘प्लान ए और प्लान बी’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शशांक घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ ही तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) पहली बार नजर आने वाली हैं।


कॉलेज रोमांस सीजन 3 (College Romance Season 3)

'कॉलेज रोमांस' एक वेब सीरीज है, जिसका सीजन 3 रिलीज हो चुका है। सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, जिसके बाद इसके सीजन 3 का इंतजार था, जो खत्म हो चुका है। सीरीज के तीसरे सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। कॉलेज लाइफ और लव पर आधारित इस सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता हैं।


हर्टब्रेक हाई (Heartbreak High)

'हर्टब्रेक हाई' एक ऑस्ट्रेलियाई ड्रामा सीरीज है, जिसको कैरोल चैपमैन द्वारा बनाया गया है। ये सीरीज नेटवर्क टेन पर पहली बार दिखाई जानी वाली साल 1994 की सीरीज का रीबूट है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।


गुडनाइट मॉमी (Goodnight Mommy)

'गुडनाइट मॉमी' एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म मे्कीं दो जुड़वा बच्चों और उनकी मां की कहानी दिखाई गई है, जिसको देखते हुए आपका सस्पेंस और डर दोनों साथ-साथ चल लेंगे।

यह भी पढ़ें: बॉडी पर कमेंट करने वालो को Sonakshi Sinha और Huma Qureshi ने दिया मुहतोड़ जवाब