
swara bhaskar on padmaavat
फिल्म पद्मावत को लेकर कितने विरोध हुए। उनकी पवित्रता पर कहानी बनाने पर लोगों ने जमकर विरोध किया।करणी सेना के कहने पर घूमर गाने में कमर तक दिखाने पर बवाल मच गया। फिल्म रिलीज तो हुई पर कई राज्यों में नहीं दिखाई गई। पूरी कहानी जो महारानी के जौहर पर आधारित थी मात्र कहानी ना रहकर लोगों के मान का प्रतीक बन गई।
लेकिन हाल में बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पूरी ऐतिहासिक कहानी पर उंगली उठा दी। खबर है कि स्वरा भास्कर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली को एक ओपन लैटर लिखा है जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कह डाली।लेटर की शुरुआत में स्वरा ने भंसाली की काफी प्रशंसा की लेकिन बाद में उन्होंने इस एक बात को लेकर नाराजगी जताई की फिल्म में महिलाओं को 'वजाइना' के तौर पर सीमित कर दिया है। दरअसल, फिल्म के आखिर में रानी पद्मावती खुद की इज्जत की रक्षा के लिए जौहर कर लेती हैं। स्वरा ने कुछ बातों के लेकर कहा कि,-
1. सर, महिलाओं को रेप का शिकार होने के अलावा जिंदा रहने का भी हक है।
2. आप पुरुष का मतलब जो भी समझते हों- पति, रक्षक, मालिक, महिलाओं की सेक्शुअलिटी तय करने वाले...उनकी मौत के बावजूद महिलाओं को जीवित रहने का हक है।'
3. महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं।
4. हां, महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है। इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए।'
5. वजाइना के बाहर भी एक जिंदगी है। बलात्कार के बाद भी एक जिंदगी है।
बता दें दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत भले ही भारत के कुछ राज्यों में रिलीज नहीं हुई लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म कि रिलीज से एक दिन पहले यानि 24 जनवरी को पेड स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमा लिए थे।अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म पद्मावत रविवार रात तक 150 करोड़ का कारोबार कर सकती है।
अब इन बातों पर आपका क्या कहना है, कमेंट बॅाक्स पर जरुर लिखें।
Updated on:
28 Jan 2018 02:10 pm
Published on:
28 Jan 2018 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
