
padmavaat ghumar song performance NBA USA
तमाम विवादों के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म पर जहां एक तरफ विवाद चल रहा है तो वही दूसरी तरफ फिल्म को जबर्दस्त रिस्पांस भी मिल रहा है। फिल्म के नाम से लेकर गाने तक पर काफी हंगामा मचाया गया था। जिसके बाद फिल्म के गाने 'घूमर' पर भी काफी कांट- छांट की गई थी। देश में तो इस गाने पर पब्लिकली परफार्म भी नही किया जा रहा है लेकिन वही दूसरी तरफ NBA basketball court in Charlotte, US में करीब एक दर्जन से ज्यादा कलाकारों ने इस गाने पर बेहद ही खूबसूरती से परफार्म किया है। इस शानदार डांस को हर जगह से तारीफें भी मिल रही है।
फिल्म ने शुरुवाती हफ्ते में ही करीब 150 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला अब भी ऐसे ही जारी है। माना जा रहा है कि फिल्म फरवरी के पहले हफ्ते तक बड़ी आसानी से 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फिल्म काफी अच्छा कारोबार कर रही है।
गौरतलब है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य किरदार में है। तीनों की ही तिगड़ी ने फिल्म में जैसे एक्टिंग का ओवरडोज ही डाल दिया हो। हर कोई तीनों ही कलाकारों के एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। जो दर्शक फिल्म देख कर आए है उन्हें फिल्म के काफी सारे सीन्स अच्छे लगे है।
बता दें कि फिल्म पर कुछ राजपूत संगठनों जैसे 'करणी सेना' ने फिल्म के नाम के साथ-साथ फिल्म के गाने घूमर पर भी काफी बवाल मचा था। हंगामें के बाद सेंसर बोर्ड ने काफी सारे कांट-छांट के बाद फिल्म के रिलीज को हरी झंडी मिल गई थी। लेकिन उसके बावजूद फिल्म को 4 राज्यों में फिल्म को रिलीज नही किया गया है।
Updated on:
31 Jan 2018 12:33 pm
Published on:
31 Jan 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
